HATTA NEWS :गर्भवती महिला ने अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ खाया जहर, तीनों का अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
Pregnant woman consumed poison with her two innocent daughters : गम्भीर हालात में जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया
Pregnant woman consumed poison with her two innocent daughters: हटा :मध्य प्रदेश के हटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी दो बच्चियों को जहर देकर खुद जहर खा लिया। पूरा मामल थाना क्षेत्र के कंजरा गांव का है। जहां एक गर्भवती महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना के बाद परिजनों द्वारा सभी को तुरंत सिविल अस्पताल हटा लाया गया। जहां सभी को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान की सबसे बड़ी ‘वेश्या मंडी’ पर फिल्म बना रहे है भंसाली, दिल जीत लेगा पहला लुक
घटना का कारण फिलहाल स्पस्ट नहीं
Pregnant woman consumed poison with her two innocent daughters: फ़िलहाल अभी सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा गर्भवती महिला किरण लोधी अपने दो बच्चियों आस्था उम्र 3 वर्ष और दुर्गा उम्र 5 वर्ष के साथ घर में अकेली थी। परिजन कृषि करने के लिए खेत में गए थे,इस दौरान महिला किरण लोधी ने अपने दोनों मासूम बच्चों को जहर दे दिया। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। घटना का कारण फिलहाल स्पस्ट नहीं है। महिला कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Facebook



