Preparation for political entry in city government without contesting election

नगर सरकार में बिना चुनाव लड़े राजनीतिक एंट्री की तैयारी, 25 साल बाद बढ़ेंगे एल्डरमैन के इतने पद

Alderman posts will increase: नगर सरकार में बिना चुनाव लड़े राजनीतिक एंट्री की तैयारी, so many posts of alderman will increase after 25 years

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : August 26, 2022/8:04 am IST

भोपाल।Alderman posts will increase: विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकार नगरीय निकायों में ज्यादा कार्यकर्ताओं को उपकृत करने की तैयारी में है। बता दे कि नगर सरकार में बिना चुनाव लड़े राजनीतिक एंट्री की तैयारी करने में लग गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि प्रदेश में 25 साल बाद एल्डरमैन के 838 पद बढ़ेंगे।

मचा हड़कंप ! जाल में फंस गया ये भयानक जीव, फटी रह गई लोगों की आंखे, इलाके में दहशत का माहौल 

Alderman posts will increase: विभाग ने ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें पहले जो 1090 एल्डरमैन नियुक्त होते थे, उसके स्थान पर अब 1928 एल्डरमैन की नियुक्ति हो सकेगी। वहीं भोपाल-इंदौर नगर निगम में 12-12 एल्डरमैन होंगे। 10 लाख से कम आबादी वाले नगर निगम में आठ एल्डरमैन बनाए जा सकते हैं। बता दे कि अब नगर पालिका में 6 नगर परिषद में 4 एल्डरमैन बनाये जा सकते है।

और भी है बड़ी खबरें…