There was a stir due to the finding of python in the reservoir
राजिम।Dragon trapped in reservoir: जतमाई के तौरेन्गा जलाशय मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब मछली पकड़ने गए मछुआरों के वाले जाल में एक अजगर सांप आकर फस गया,। जिसके बाद जलाशय में जाने से लोग घबरा गये है। ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार अजगर सांप को देखकर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
Dragon trapped in reservoir: इस घटनाक्रम के बाद अजगर मिलने की जानकारी वन विभाग को दी गयी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर साँप को जाल से बाहर निकाला व उसे घने जंगलों में जाकर छोड़ा गया।