महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, दी धमकी, जानिए क्या थी वजह?
महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, दी धमकी, जानिए क्या थी वजह?Publicly Beaten a Lady in Gwalior
Lady Beaten in Gwalior
ग्वालियर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग महिला को पेड़ से बांधकर मारपीट कर धमकी देते नजर आते हैं….धमका रहे हैं। वीडियो डबरा थाना के चेतूपाड़ा गांव का है। पीड़ित महिला ने खुद परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल एडिशनल एसपी देहात को कार्रवाई करने की आदेश दिए हैं।
Read More: कलेक्टर साहब ने युवक को हाथ से साफ करवाया थूक, कहा- ऐसे ही साफ करवाऊंगा, अगर करोगे गंदगी
दरअसल आदिवासी महिला ने बताया कि हरिकिशन बाथम और उसके साथियों को उसने भट्टा मालिक मुरारी प्रजापति से मिलवाया था, जिसके बाद हरिकिशन बाथम ने खुद को लेबर कॉन्ट्रेक्टर बताते हुए मजदूर लाने का ठेका मुरारी से ले लिया। बदले में साढ़े चार लाख रुपए एडवांस ले लिए, लेकिन हरिकिशन ने इसके बाद कोई लेबर नहीं भेजा। जिसके बाद मुरारी ने महिला पर रकम वापसी का दबाव बनाया और एक दिन पेड़ से बांधकर मारपीट की। फिलहाल एसपी ने ASP को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Read More: मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी का संकट, 1 ही डेड बॉडी से काम चला रहे 180 छात्र

Facebook



