Bhojshala Survey Update : ‘अब लगता है जहां मस्जिद है वो सभी मंदिर हैं’..! पहले दिन का सर्वे खत्म होने के बाद काजी का बड़ा बयान
Bhojshala Survey Update : धार भोजशाला के सर्वे को लेकर शहर काजी वकार सादिक सामने आकर अपना बयान दिया है।
ASI survey in Dhar Bhojshala Update
Bhojshala Survey Update : धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से इस वक्त भोजशाला सर्वे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मथुरा-काशी के साथ अब मध्य प्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला मंदिर पर शुक्रवार से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की पांच सदस्यीय टीम द्वारा सर्वे शुरु कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय की एक सोसायटी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका भी लगा। कोर्ट ने भोजशाला में शुरु हुए सर्वे को रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है।
सर्वे के बाद काजी साहब का बयान
धार भोजशाला के सर्वे को लेकर शहर काजी वकार सादिक सामने आकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ़ इंडिया की टीम ने हमें सूचना नहीं दी यह अपने आप में बड़ा शंका पैदा करता हैं। 1902-03 की सर्वे रिपोर्ट मौजूद है जिसमे कमाल मौलाना मस्जिद हैं। सर्वे में पहले से इमारत का जिक्र है। दिल्ली में जाम लगा था इसलिए सुप्रीम कोर्ट हमारे वकील नहीं पहुंच पाए।
आगे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। काजी साबह ने आगे कहा कि यहां कब्रिस्तान है 50 मीटर के दायरे में खुदाई नहीं हो सकती हैं। मीडिया ने इसे बोल बोलकर भोजशाला बना दिया। काजी ने कहा मुझे अब लगता है जहां मस्जिद है वो सभी मंदिर हैं।
जानें पूरा मामला
भोजशाला का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम और हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा और आशीष गोयल भोजशाला के बाहर आई। आपको बता दें कि सुबह लगभग 6:25 पर ASI की पूरी टीम भोजशाला के अंदर पहुंचे थे। उसके लगातार बाद से भोजशाला के अंदर सर्वे का काम चल रहा था।
वहीं अब टीम भोजशाला से बाहर आ चुकी है प्रति शुक्रवार होने वाली जुम्मे की नमाज के लिए कुछ ही देर में यहां नमाजियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा जिसको लेकर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक नमाज का समय रहता है जानकारी के अनुसार भोजशाला का सर्वे का दूसरा चरण दोपहर 3:00 बजे नमाज के बाद ही फिर से शुरू होगा जो सूर्यास्त तक जारी रहेगा।

Facebook



