मुरैना। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को देश और प्रदेश में जनता और नेता कोई सुनने को तैयार नहीं है। मंत्री इतने में नहीं रूके.. आगे कहा कि राहुल गांधी को देश की राजनीति का अनुभव भी नहीं है। वे तो देश और विदेशों में जनता का अपमान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर
बता दें कि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए यह बयान दिया। मंत्री ने OBC आरक्षण को लेकर भी अपनी बात कही है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
मंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा OBC वोटर हैं। कांग्रेस ने कभी OBC के हित में कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने तो HC और SC में भी आरक्षण को लेकर अड़चनें पैदा की।