प्रदेश में भी दिखने लगा मैंडूश तूफान का असर, राजधानी सहित कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी

Rain starts in Madhya Pradesh amid cold, these districts will be affected of 'Mandus' :पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने के आसार

प्रदेश में भी दिखने लगा मैंडूश तूफान का असर, राजधानी सहित कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी

MP Weather Update

Modified Date: December 13, 2022 / 11:44 am IST
Published Date: December 13, 2022 11:33 am IST

Rain starts in Madhya Pradesh amid cold; भोपाल : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने बदली करवट, मैंडूश तूफान का असर अब प्रदेश में भी देखन को मिल रहा है। जिसके वजह से राजधानी में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिले जो आगे भी जारी रह सकती है। आज भी प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने के आसार। भोपाल संभाग के जिलों समेत बुरहानपुर , खण्डवा , खरगोन , बड़वानी, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, सिवनी, नर्मदापुरममें, जबलपुर में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 82.71 पर आया

न्यूनतम तापमान में 1-3℃ तक का इजाफा हुआ दर्ज

Rain starts in Madhya Pradesh amid cold; इसके साथ ही पिछले 24 घण्टों में जबलपुर,मंडला, उमरिया, बालाघाट और भोपाल में दर्ज की गई बारिश। मैंडूस तूफान के चलते शहर में दिख रहा इसका असर। कल भी राजधानी भोपाल में 2.8 mm दर्ज की गई थी बारिश। तो वही न्यूनतम तापमान में 1-3℃ तक का इजाफा हुआ दर्ज। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश के साथ साथ धूप छाव का सिलसिला जारी रहेगा।

 ⁠


लेखक के बारे में