MP Accident News : महाकाल दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, रायसेन में भी महिला की मौत
मध्यप्रदेश के गुना और रायसेन जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। गुना में ट्रक ने कार को टक्कर मारी, जबकि रायसेन में बाइक सवार दंपति को डंपर ने टक्कर मार दी।
MP Accident News
- गुना बाईपास पर ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
- रायसेन में डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत
- पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है, फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी।
गुना/रायसेन: मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गुना बाईपास में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि रायसेन में बाइक सवार दंपति को तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसों को बाद संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
MP Accident News मिली जानकारी के अनुसार गुना बाईपास पर आरटीओ कार्यालय के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। उन्नाव जिले के शिवलाल शुक्ला और उनका परिवार महाकाल दर्शन के लिए निकला था। जैसे ही उनकी कार आरटीओ कार्यालय के पास पहुंची सामने आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दरवाज़े तक उखड़ गए। हादसे के बाद अंदर बैठे लोगों की चीख़ें सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को खबर दी। कैंट थाना प्रभारी टीआई अनूप भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार में मौजूद छह लोगों को तुरंत गुना जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने यहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ट्रक जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
रायसेन में सड़क हादसा, एक की मौत
MP Accident News वहीं रायसेन ज़िले से भी ऐसे ही खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार दंपति को तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल पति का अस्पातल में इलाज जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Jagdalpur News: भाजपा को वोट देने वाले का ही रहेगा वोटर लिस्ट में नाम ! SIR प्रक्रिया पर TS सिंहदेव का बड़ा बयान
- Girl Raped in Hotel: मेले में गए थे छात्रा के घर वाले, मौके का फायदा उठाकर युवक ने होटल में बुलाया, फिर कर दिया बड़ा कांड
- Bihar Election 2025: एनडीए की तरफ से कौन बनेगा बिहार का सीएम? बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी ने साफ की तस्वीर

Facebook



