Raisen news: रात के अंधेरे में ऐसा कांड कर गए बदमाश, नजारा देख फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें

रात के अंधेरे में ऐसा कांड कर गए बदमाश, नजारा देख फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें The miscreants did such a crime in the dark of night

Raisen news: रात के अंधेरे में ऐसा कांड कर गए बदमाश, नजारा देख फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें

Miscreants set fire to two dumpers for not giving money

Modified Date: March 29, 2023 / 01:56 pm IST
Published Date: March 29, 2023 1:55 pm IST

The miscreants did such a crime in the dark of night: रायसेन। जिले में डेढ़ माह में डम्फर जलाने की दूसरी घटना हुई। बीते डेढ़ माह पहले मनकापुर में दो डंफरो में आग लगाई और ड्राइवरों के साथ मारपीट की। हालांकि उस मामले में चारो आरोपी जेल बन्द है। इस बार अपराधियों ने सबक नहीं लिया और रंगदारी बसूलने अज्ञात दो लोगों ने बरेली थाने के ग्राम भारकच्छ के पास तड़के 3 बजे एक रेत से भरे डम्फर में आग लगा दी।

Read more: विधायक के नाबालिग भतीजे की हत्या, 5 दिन बाद ऐसी हालत में मिला शव, प्रशासन अलर्ट 

रायसेन जिले में संचालित रेत खदानों से रेत भरकर ग्रामीण क्षेत्र से निकल रहे डंफरो से ग्राम के असामाजिक तत्व रंगदारी बसूलने की कोशिश करते है। कुछ ड्राइवर डर से पैसे दे देते हैं, कुछ नही देते। ऐसे में जो पैसे नहीं दे पाता उसके डम्फर में आग लगा दी जाती है। इसी बीच बीती रात भी घाटपिरिया से विदिशा रेत भर कर ले जा रहे डम्फर में रोड पर पत्थर रखकर डम्फर रोका और ड्राइवर से मारपीट की और मोबाइल पैसे छुड़ाकर पेट्रोल डाली और डम्फर में आग लगा दी।

Read more: नकल माफियाओं के बाद अब परिजनों का परीक्षा केंद्र में जमावड़ा, अपने ही बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़ 

किसी तरह ड्राइवर ने बरेली पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पुलिस ने फायर बिग्रेड भेजकर आग बुझवाई। फिलहाल बरेली पुलिस घटना करने बाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है ।IBC24 से संतोष मालवीय की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में