Nikita Lodhi Missing Case: अर्चना, श्रद्धा के बाद निकिता लोधी भी लापता.. सात दिन पहले फीस भरने निकली फिर नहीं लौटी.. इस जगह से मिला इनपुट
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले है जिसमें श्रद्धा टी-शर्ट पहने हुए दिखाई पड़ रही है। बहरहाल श्रद्धा की तलाश सभी अपने स्तर पर कर रहे है।
Nikita Lodhi Missing Case || Image- IBC24 News File
- निकिता लोधी सात दिन से लापता, परिवार परेशान।
- तेलंगाना से मिले इनपुट, जांच तेज।
- श्रद्धा तिवारी का भी कोई सुराग नहीं।
Nikita Lodhi Missing Case: रायसेन: मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते हफ्ते से लेकर अबतक तीन लड़कियों के गायब होने के मामले ने पुलिस के माथे पर शिकन ला दिया है। हालांकि अर्चना तिवारी से जुड़े पहले मामले को पुलिस ने पूरी तरफ से सुलझाते हुए अर्चना को लखीमपुर खीरी से सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। वही इस मामले के बाद अब इंदौर की श्रद्धा तिवारी और भोपाल की निकिता लोधी के गायब होने ने पुलिस की चुनौतियां बढ़ा दी है।
बात करें निकिता लोधी की तो उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भोपाल पुलिस से गुहार लगाते हुए निकिता को जल्द खोज निकालने की मांग की है। परिजनों ने डीजीपी कैलाश मकवाना को भी आवेदन सौंपा है।
कैसे गायब हुई निकिता?
Nikita Lodhi Missing Case: परिजनों के मुताबिक़ 21 साल की निकिता लोधी बीएससी की छात्रा है। वह बीते 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे रायसेन में ही कॉलेज फीस भरने निकली थी उसके बाद से लापता है। परेशान परिजन रायसेन जिले और आसपास के गांवों में निकिता की तलाश कर रहे है लेकिन सात दिन गुजर जाने के बाद भी कोई अहम सुराग नहीं उनके हाथ नहीं लगा है। बता दें कि, निकिता लोधी रायसेन के गैरतगंज के ग्राम झिरनिया की रहने वाली है। पुलिस के जांच-पड़ताल में उन्हें तेलंगाना से कुछ इनपुट हासिल हुए है, जिसके बाद जाँच तेज कर दी गई है।
श्रद्धा की तलाश भी जारी
निकिता की तरह ही एक और मामला पुलिस के प्रकाश में आया है। इंदौर के एक परिवार ने मामला दर्ज कराया है कि, उनकी 22 साल की बेटी श्रद्धा तिवारी भी घर से लापता है। बीते 60 घंटो से वह घर नहीं लौटी है। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए 22 साल की महाविद्यालयीन छात्रा श्रद्धा तिवारी की तलाश शुरू कर दी है।
Nikita Lodhi Missing Case: इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए बताया कि, श्रद्धा 22 साल की है और वह गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। पिछले दिनों घर के लोगों ने किसी बात पर श्रद्धा को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद से श्रद्धा कही चली गई। उसने अपना फ़ोन घर पर ही छोड़ दिया है। पुलिस ने एकाध सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले है जिसमें श्रद्धा टी-शर्ट पहने हुए दिखाई पड़ रही है। बहरहाल श्रद्धा की तलाश सभी अपने स्तर पर कर रहे है।

Facebook



