Sarpanch husband and nephew died in a dispute over land measurement

Raisen news: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सरपंच पति और भतीजे को मिली खौफनाक सजा, गांव में फैली दहशत

Sarpanch husband and nephew died in a dispute over land measurement दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सरपंच पति और भतीजे को मिली खौफनाक सजा

Edited By :   Modified Date:  June 14, 2023 / 03:36 PM IST, Published Date : June 14, 2023/3:36 pm IST

Sarpanch husband and nephew died in land dispute

रायसेन। जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कुचवाड़ा में हुए खूनी संघर्ष में सरपंच पति जीतेन्द्र और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस संघर्ष में 5 लोग घायल हुए, जिनमें पटवारी सचिव और तीन परिजन घायल हुए हैं। घायलों को बरेली अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है, वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है।

Read More: युवती को डरा धमकाकर एक साल तक मिटाई हवस, साथ चलने से मना करने पर किया ये कांड 

कल शाम ओशो जन्मस्थली कुचवाड़ा में जमीन नपती को लेकर उपजे विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और गोलियां बरसना शुरू हो गयी। आरोपी राममूर्ति और 7 अन्य ने धड़ाधड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी, जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। हमले में पांच लोग घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष से गाँव मे सन्नाटा पसर गया और आरोपी हत्याकांड कर फरार हो गए। उदयपुरा पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया बाकी चार को जल्द गिरफ्तार करने की बाद पुलिस ने कही है।

Read More: जिला अस्पताल का अजब-गजब नजारा.. प्रसूता वार्ड में ऐसी हरकत करते दिखे पुरूष 

आपको बता दे ग्राम में विकास कार्य के चलते सड़क और नालियों का सीमांकन किया जा रहा था। मौके पर सरपंच पति सहित पटवारी सचिव मौजूद थे। उसी समय आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बरेली शवगृह में परिजनों ने शवों को लेने से इनकार कर दिया।  परिजनों की माग थी कि आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़े जाए। प्रशासन की लाख समझाइश के बाद भी परिजन अड़े रहे। दोपहर 1 बजे एसडीएम सन्तोष मुद्गल के लिखित आश्वासन पर दो दिन में कार्रवाई करने की बात पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ और शव अंत्येष्टि के लिए कुचवाड़ा लाया गया।  IBC24 से संतोष मालवीय की रिपोर्ट

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers