Shajapur news: युवती को डरा धमकाकर एक साल तक मिटाई हवस, साथ चलने से मना करने पर किया ये कांड

Accused of raping a girl for one year by threatening her arrested युवती को डरा धमकाकर एक साल तक मिटाई हवस, साथ चलने से मना करने पर किया ये कांड

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 03:04 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 03:04 PM IST

Accused of raping a girl for one year by threatening her arrested

शाजापुर। जिले के कालापीपल क्षेत्र में एक युवक द्वारा 1 साल से युवती को डरा धमका कर बलात्कार और जोर जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कालापीपल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Read More: जिला अस्पताल का अजब-गजब नजारा.. प्रसूता वार्ड में ऐसी हरकत करते दिखे पुरूष 

जानकारी के मुताबिक युवक की 3 साल से युवती को जानता है और डरा धमका कर उसके साथ 1 साल से दुष्कर्म कर रहा था। युवक ने जब बंदूक दिखाते हुए युवती को डराकर अपने पास आने के लिए कहा तो पीड़िता ने भाई के साथ कालापीपल थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया है। युवती से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की बहन का ससुराल कुरावर में है। वह यहां बहन से मिलने आती जाती थी। इरशाद मंसूरी नाम का युवक जो युवती को 3 साल से जानता था मोबाइल पर फोन लगाता था और बात करने के लिए डराता धमकाता था।

Read More: युवक बना जल्लाद… सनक में आकर बेजुबान के साथ कर दिया ऐसा कांड, सुनकर कांप जाएगी रूह

युवती ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि 1 वर्ष पूर्व इरशाद रात करीब 1:00 बजे मेरे घर पर आया और जान से मारने की धमकी देखकर दुष्कर्म किया। इसके बाद बार-बार घर आता और जबरदस्ती करता था। युवती ने बताया कि एक बार छोटे भाई ने इरशाद को हाथ पकड़े हुए देख लिया तो इरशाद ने धमकी दी के किसी को घटना बताइए तो तुम दोनों को जान से खत्म कर दूंगा। कुछ दिन पहले युवती शिवहर गई हुई थी वहां इरशाद आ गया और युवती को दरगाह भी ले गया।

Read More: जिला अस्पताल का अजब-गजब नजारा.. प्रसूता वार्ड में ऐसी हरकत करते दिखे पुरूष 

सोमवार को युवक ने युवती के मोबाइल पर वीडियो कॉल करके बंदूक दिखाकर मिलने के लिए डराया।  इसकी जानकारी युवती ने भाई को दी और कालापीपल पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मेडिकल जांच भी करवाई मंगलवार को भी बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें