Hoshangabad News: ‘रामनाम बैंक’ जहां रुपए नहीं होते जमा, इस बैंक में जमा होती है राम नाम की करेंसी, जानिए क्या है पूरा मामला
Hoshangabad News: 'रामनाम बैंक' जहां रुपए नहीं होते जमा, इस बैंक में जमा होती है राम नाम की करेंसी, जानिए क्या है पूरा मामला 'Ramnam Bank' where money is not deposited
अतुल तिवारी, होशंगाबाद:
Ramnam Bank आपने बैंक में लोगों को खाता खुलवाते देखा और सुना होगा पर आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें खाता तो खुलता है लेकिन पैसा जमा नहीं होता। जी हां सही पढ़ा आपने….इस बैंक का नाम है राम नाम बैंक। राम नाम के बैंक में खाता खुलवाने पर राम नाम लिखे पत्र को जमा करना पड़ता है।
यह बैंक अयोध्या के बाल्मिक मंदिर में स्थित है। नर्मदा पर्व की सीताराम समिति भी इस बैंक की शाखा जैसा संचालन नर्मदापुरम में करती है। समिति के सदस्य मुकेश बाथरे ने बताया कि हम हर साल सावन माह में राम नाम लिखे पत्रक राम नाम बैंक में जमा करने अयोध्या जाते हैं जहां बाल्मिक मंदिर में राम नाम बैंक स्थित है वहां सीताराम समिति ने अपना एक खाता खुलवाया है।
नर्मदापुरम सीताराम समिति पहले लोगों को पत्रक बांटती है फिर राम नाम लिखे पत्र को इकट्ठा करके सावन महीने में उन्हें जमा करने जाते हैं । अभी तक इस समिति के सदस्यों के द्वारा 2 करोड़ से ज्यादा पत्रक जमा कर दिए गए हैं और इस बार 3 करोड़ 51 लाख पत्र जमा अभी करने जा रहे हैं । आपको बता दें कि इस बैंक में खाता खुला हुआ है और इसकी एक पासबुक भी जारी की गई है।

Facebook



