Dhan Kharidi Date: बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख ? इन मांगों को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, NH-30 पर फंसे सैकड़ों वाहन

Dhan Kharidi Date Extended : चक्काजाम के कारण एक घंटे में ही एनएच-30 पर सैकड़ों वाहन फंस गए और घंटों यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस प्रशासन ने स्थिति संभालने की कोशिश की और किसानों ने समझाइश के बाद जाम को हटाया।

Dhan Kharidi Date: बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख ? इन मांगों को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, NH-30 पर फंसे सैकड़ों वाहन

CHAKKAJAM , image source: ibc24

Modified Date: January 16, 2026 / 07:43 pm IST
Published Date: January 16, 2026 7:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाने की मांग
  • रायपुर–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर चक्काजाम
  • कई विसंगतियों को तत्काल दूर करने की मांग
  • किसानों के घर जाकर धान स्टॉक की चेकिंग

Raipur news: भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आज कवर्धा में बड़ा प्रदर्शन किया। (Dhan Kharidi Date Extended) किसानों ने रायपुर–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर चक्काजाम कर दिया। किसान संघ की प्रमुख मांग है कि धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई जाए। साथ ही धान खरीदी व्यवस्था में हो रही कई विसंगतियों को तत्काल दूर करने की मांग की गई।

किसानों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों से कोई अधिकारी मिलने नहीं आया, जिससे नाराज होकर किसानों ने चक्काजाम का रास्ता अपनाया। (Dhan Kharidi Date Extended) चक्काजाम के कारण एक घंटे में ही एनएच-30 पर सैकड़ों वाहन फंस गए और घंटों यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस प्रशासन ने स्थिति संभालने की कोशिश की और किसानों ने समझाइश के बाद जाम को हटाया।

 ⁠

किसानों के घर जाकर धान स्टॉक की चेकिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में नया विवाद सामने आया है। ऑनलाइन पंजीयन बंद होने के बाद अब किसानों के घर जाकर धान स्टॉक चेक किया जा रहा है। (Dhan Kharidi Date Extended) कांग्रेस और कुछ किसानों का आरोप है कि धान खरीदी अव्यवस्था का विरोध करने वालों को सरकार के इशारे पर टारगेट किया जा रहा है । समिति के अधिकारी और कर्मचारी किसानों के घर जाकर चेक कर रहे हैं कि उनका कितना धान बिकने से बचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन के आदेश पर ये किया जा रहा है।

25 से 30 प्रतिशत किसान नहीं बेच पाए धान

कांग्रेस का कहना है कि अब भी 25 से 30 प्रतिशत किसान अपना पूरा धान नहीं बेच पाए हैं । नए नियम के तहत शर्त लगा कर टोकन देने में आनाकानी की जा रही है । (Dhan Kharidi Date Extended) कांग्रेस के किसान नेता और पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू, बलौदा बाजार इलाके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भी कांग्रेसी नेताओं और धान खरीदी का विरोध करने वालों टारगेट कर टीम भेज कर धान का स्टॉक चेक किए जाने का आरोप लगाया है।

धान खरीदी में कोई गड़बड़ी नहीं

इस पर भाजपा विधायक सुनील सोनी का कहना है कि गड़बड़ी रोकने के लिए नई व्यवस्था की है । धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है पिछली सरकार के कार्यकाल की तरह इस बार धान खरीदी में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है इसलिए कांग्रेसियों को तकलीफ हो रही है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com