Ladli Behna Yojana 32th Installment: करोड़ों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! योजना की 32वीं किस्त जारी, 1500 रुपये खाते में आए या नहीं, ऐसे करें तुरंत चेक
Ladli Behna Yojana 32th Installment: करोड़ों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! योजना की 32वीं किस्त जारी, 1500 रुपये खाते में आए या नहीं, ऐसे करें तुरंत चेक
Ladli Behna Yojana 32th Installment/Image Source: Generated by AI
- CM मोहन यादव की बड़ी सौगात!
- लाड़ली बहनों के खातों में खुशखबरी
- एक क्लिक में 1836 करोड़ ट्रांसफर
नर्मदापुरम: Ladli Behna Yojana 32th Installment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के माखननगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को बड़ी सौगात दी। सीएम ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही 29 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 90 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी भेजी गई।
लाड़ली बहनों के खातों में बरसे 1836 करोड़ (Ladli Behna Yojana News)
Ladli Behna Yojana 32th Installment: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 1.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नए रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रकवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। मुख्यमंत्री के माखननगर पहुंचने पर सबसे पहले रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया गया। सीएम ने मंच से बनखेड़ी–नर्मदापुरम स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाने की स्वीकृति देने और सोहागपुर में शासकीय कॉलेज खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लाड़ली बहना योजना को लेकर गलत बयानबाजी करती है। कांग्रेस कहती है कि बहनों के पैसे शराब में खर्च हो जाते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जब पैसा बहनों के हाथ में जाता है, तो वे एक-एक रुपये का सही उपयोग करती हैं। उन्होंने कहा कि बहनें पहले घर और परिवार के बारे में सोचती हैं और अंत में खुद के लिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस योजना की राशि और बढ़ाई जाएगी।
बहनों की तरक्की के लिए प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव अवसर उपलब्ध कराएगी…
आज माखन नगर, नर्मदापुरम से “लाड़ली बहना योजना” की 32वीं किस्त एवं “गैस सिलेंडर रीफिल योजना” अंतर्गत हितग्राही बहनों के खाते में ₹90 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया। साथ ही, ₹206 करोड़ के विकास कार्यों का… pic.twitter.com/24TyG2naq0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 16, 2026
लाड़ली बहनों के खातों में खुशखबरी (Ladli Behna Paisa transfer)
Ladli Behna Yojana 32th Installment: मुख्यमंत्री ने मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने भगवान श्रीराम के जन्म पर सवाल उठाए और प्रमाण मांगे। प्रमाण भी मिले, सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आया और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हुआ, लेकिन आज तक राहुल गांधी राम मंदिर में दर्शन करने नहीं पहुंचे।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कर्नाटक में मौतें होती हैं तो कांग्रेस चुप रहती है, लेकिन मध्य प्रदेश में “हाय रे-हाय रे” करने लगती है। लाशों पर राजनीति करने वाली कांग्रेस को जनता अच्छी तरह पहचान चुकी है और अब उसके बहकावे में आने वाली नहीं है। वहीं, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस के सवालों पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि भोपाल गैस त्रासदी कांग्रेस शासनकाल में हुई थी। यूनियन कार्बाइड कंपनी के मालिक वॉरेन एंडरसन को देश से भगाने का श्रेय भी कांग्रेस को जाता है।

Facebook


