Vidisha Crime News: पुलिस कस्टडी में इस हाल में मिला बलात्कार का आरोपी, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Vidisha Crime News: पुलिस कस्टडी में इस हाल में मिला बलात्कार का आरोपी, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

Vidisha Crime News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विदिशा थाने के लॉकअप में बलात्कार आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
  • आरोपी देशराज अहिरवार को सोमवार शाम ही पुलिस ने किया था गिरफ्तार
  • घटना संदिग्ध मानते हुए न्यायिक जांच के आदेश

विदिशा: Vidisha Crime News विदिशा दीपनाखेड़ा थाने के लॉकअप में बंद बलात्कार के एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार तड़के सुबह 5 बजे की बताई जा रही है जिस वक्त आरोपी ने फांसी लगाई तब लॉकअप में 2 अन्य आरोपी भी थे जो गौ हत्या के आरोप में बंद थे। मामला संदिग्ध होने के चलते न्यायिक जांच के दिए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी सहित जिलेभर के कई थानों से बल पहुंच गया।

Read More: Railtel Share Price: 210 करोड़ की डील ने किया कमाल, रेलटेल के शेयरों ने लगाई छलांग 

Vidisha Crime News विदिशा जिले के मोहनपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय देशराज अहिरवार ने पुलिस कस्टडी में लोअर को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। देशराज बलात्कार का आरोपी था। जिसको पुलिस ने सोमवार शाम को ही गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में दो परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराई थी।

Read More: Tanya Mittal News: ‘तान्या मित्तल का रील डिलीट करो वरना…’ बिग बॉस कंटेस्टेंट के भाई ने इन्फ्लुएंसर को दी धमकी, अब पुलिस ने दर्ज की शिकायत

एक पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे मामले में देशराज को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करना था, उससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी सहित जिलेभर के कई थानों से पुलिस बल पहुंच गया। मामला संदिग्ध होने के चलते न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं और मौके पर है fsl टीम ने साक्ष जुटाए। घटना को लेकर एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी कौन था और किस मामले में गिरफ्तार हुआ था?

आरोपी का नाम देशराज अहिरवार था, जिसे बलात्कार के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।

आत्महत्या कब और कैसे हुई?

मंगलवार तड़के सुबह करीब 5 बजे आरोपी ने लोअर से फांसी लगाकर जान दी।

क्या घटना के समय लॉकअप में और लोग भी थे?

हां, दो अन्य आरोपी भी थे जो गौ हत्या के आरोप में बंद थे।