Reported By: Nasir Gouri
,Tanya Mittal News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के भाई अमितेश मित्तल पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप ग्वालियर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने लगाया है। साथ ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। Tanya Mittal News
Tanya Mittal News: विश्वम पंजवानी ने शिकायत में कहा कि वे एक कंटेंट क्रिएटर हैं और हास्य व्यंग्य से संबंधित फनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। तान्या मित्तल द्वारा बिग बॉस में कही जा रही बातों को लेकर कुछ वीडियो पोस्ट किए जिससे तान्या का भाई अमितेश नाराज हो गया और उन्होंने विश्वम पंजवानी के घर आकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। विश्वम पंजवानी ने SP ऑफिस और थाना माधौगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने
Tanya Mittal News: विश्वम का कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा है कि अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए तान्या मित्तल और उनका भाई अमितेश मित्तल जिम्मेदार होंगे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वे जांच के बाद कार्रवाई करेंगी।