दल बल के साथ सरेंडर करने थाने पहुंचा दुष्कर्म का आरोपी सरपंच, पीड़िता से शादी का सबूत पेश कर बोले- निर्दोष हूं
दल बल के साथ सरेंडर करने थाने पहुंचा दुष्कर्म का आरोपी सरपंच! Rape accused Reach Police Station with Supporters for Surrender
खरगोन: अभी तक तो आपने सुना और देखा होगा कि दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस रात दिन एक कर देती है, कई बार इनाम की भी घोषणा करती है। लेकिन खरगोन में एक अनोखा मामला देखने को मिला, जहां दुष्कर्म का एक आरोपी सरपंच खुद समर्थकों और परिजन के साथ थाने पहुंचा। पुलिस को जैसे ही आदिवासियों के आने की खबर मिली पूरा थाना परिसर छावनी में तब्दील कर दिया।
दरअसल भूरेलाल बिलवाले पर खरगोन की युवती ने लालच देकर चार साल तक दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। सरपंच भूरेलाल बिलवाले ने मीडिया के सामने युवती से शादी करने के डाक्यूमेंट भी पेश किए हैं। साथ ही खुद को निर्दोष बताते हुए फंसाने का आरोप लगाया है।

Facebook



