Sagar Crime News: अपने ही दोस्त की मां पर खराब हुई आरोपी की ​नीयत, देर रात घर में घुस कर किया ऐसा काम, महिला की शिकायत सुन पुलिस के उड़े होश

Sagar Crime News: अपने ही दोस्त की मां पर खराब हुई आरोपी की ​नीयत, देर रात घर में घुस कर किया ऐसा काम, महिला की शिकायत सुन पुलिस के उड़े होश

Sagar Crime News: अपने ही दोस्त की मां पर खराब हुई आरोपी की ​नीयत, देर रात घर में घुस कर किया ऐसा काम, महिला की शिकायत सुन पुलिस के उड़े होश

Sagar Crime News/ image source: IBC24

Modified Date: January 13, 2026 / 05:21 pm IST
Published Date: January 13, 2026 4:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में युवक ने दोस्त की मां से दुष्कर्म किया
  • विरोध करने पर आरोपी ने महिला का गला दबाने की कोशिश की
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

सागर: Sagar Crime News रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ता ही जा रहा है। लगातार दरिंदे युवती व महिलाओं को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की मां के साथ दु​ष्कर्म किया। घटना के बाद युवक फरार हो गया।

Sagar Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोतीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात एक युवक घर घुस गया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के बेटे का दोस्त है। विरोध करने पर उसने महिला का गला भी दबाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की कुछ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। तब से वह अपने बेटे के साथ ही घर में रहती है। बेटे का दोस्त हीरालाल उर्फ छोटू पटेल उम्र 28 साल अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था। महिला का आरोप है कि वह उस पर गलत नजर रखता था। पीड़िता ने बताया कि देर रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर सो गई थी। रात करीब 12 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। उसे लगा कि बेटा काम से वापस आ गया है, इसलिए उसने दरवाजा खोल दिया।

 ⁠

दरवाजा खोलते ही सामने उसके बेटे का दोस्त हीरालाल खड़ा था। उसने तुरंत महिला को धक्का देकर अंदर कर दिया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि हीरालाल ने महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान जब महिला ने उससे छूटने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका गला दबा दिया। ताकि उसकी करतूत का किसी को पता नही चले, लेकिन महिला आरोपी के चंगुल से छूटकर अपनी बहन के घर पहुँची और अन्य परिजनों को सारी बात बताई। घटना के बाद महिला ने मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और घर में घुसकर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है एवं आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।