Raipur Beer Bar Murder: रायपुर के बियर-बार में गर्लफ्रेंड का मर्डर! बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट, CCTV में खुला खौफनाक सच
Raipur Beer Bar Murder: रायपुर के बियर-बार में गर्लफ्रेंड का मर्डर! बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट, CCTV में खुला खौफनाक सच
Raipur Beer Bar Murder/Image Source: IBC24
- गीतानगर का खौफनाक मामला
- बियर बार में युवती की हत्या
- परिजनों ने थाने का घेराव किया
रायपुर: Raipur Beer Bar Murder: रायपुर के गीतानगर इलाके में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विवाहिता को गंभीर चोटें आई थीं जब आरोपी टी सुनील राव उर्फ शीनू उसे एक बियर बार में ले जाकर बियर बॉटल से हमला कर घायल किया।
विवाहिता पर बियर बॉटल से हमला (Vedika Sagar Murder)
Raipur Beer Bar Murder: घायल विवाहिता का तुरंत इलाज अस्पताल में किया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और मोहल्लेवासियों ने आजाद चौक थाने का घेराव किया। थाने की कार्रवाई के दौरान मामला दर्ज कर आरोपी टी सुनील राव उर्फ शीनू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
रायपुर के गीतानगर इलाके में महिला की हत्या https://t.co/3z1SZ4r861
— IBC24 News (@IBC24News) January 13, 2026
Raipur Beer Bar Murder: इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी बियर बॉटल से वार करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Facebook


