Rape on the pretext of marriage: शादी के झांसे में फंसकर युवती बनी हवस का शिकार, इंकार करने पर पीड़िता ने उठाया ऐसा कदम
Rape on the pretext of marriage: शादी के झांसे में फंसकर युवती बनी हवस का शिकार, इंकार करने पर पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
chhawla rape case
Rape on the pretext of marriage: नरसिंहपुर। नरसिंहपुर शहरी क्षेत्र के एक युवक द्वारा युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहकर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दैहिक शोषण करता रहा साथ ही जातिसूचक शब्दों से भी उसे अपमानित करता रहा। लेकिन युवती यह सोचकर अपने ऊपर हो रहे शोषण को बर्दाश्त करती रही कि आज नहीं तो कल उसके साथ वह शादी करेगा। लेकिन आरोपित ने जब शादी करने से इनकार कर दिया तो महिला थाने में आकर अपने साथ हुए दहेज शोषण और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत महिला थाना प्रभारी से की। महिला थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आरोपित के खिलाफ धारा 376 तथा एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
शादी करने से किया इंकार, हुई शिकायत
Rape on the pretext of marriage: फरार आरोपी की तलाश में महिला थाना पुलिस जुटी हुई है। महिला थाना प्रभारी शिवकुमारी तिवारी के मुताबिक पीड़िता ने अपने बयानों में बताया है कि शादी का झांसा देकर आरोपित 1 साल तक उसे अपने साथ रखें रहा और उसका लगातार दैहिक शोषण करता रहा। यहां तक कि वह कहीं भी जाती थी तो वह उसके पीछे-पीछे आ जाता था और उसका शोषण करता था। बाद में आरोपित ने शादी से इंकार कर दिया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उसकी तलाश लगातार की जा रही है। बता दें कि एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपित लिव इन रिलेशनशिप में रखता था और उसके साथ कई बार दैहिक शौषण करता था।

Facebook



