congress president election: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी

congress president election: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, सबसे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ डालेंगे वोट

congress president election: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, सबसे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ डालेंगे वोट

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 17, 2022/9:34 am IST

congress president election: भोपाल। 22 साल बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए आज 10 बजे से वोटिंग शुरु होगी। सुबह 10 बजे से पीसीसी के सभागार में वोट डाले जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी सुबह 10 बजे पीसीसी में वोट डालेंगे। कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। खास बात ये है कि देर रात तक भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर को पोलिंग एजेंट तक नहीं मिल पाया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी पीसीसी में 3 बूथ बनाए गए हैं हर एक बूथ में 165 वोट डाले जाएंगे…रिटर्निंग ऑफिसर आरसी खूंटिया का कहना है कि मध्यप्रदेश में 502 पीसीसी डेलीगेट्स राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट डालेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह मीनाक्षी नटराजन कर्नाटक मे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वोट । साथ ही खूंटिया ने दावा किया कि चुनाव निष्पक्ष होगा।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए दिवाली का डबल धमाका, पीएम मोदी के साथ प्रदेश सरकार भी ट्रांसफर करेगी खाते में पैसा

502 डेलिगेट्स डालेंगे वोट

congress president election: हालांकि बाद में चार नेताओं को थरुर का पोलिंग एजेंट नियुक्त किया गया। जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे के चार पोलिंग एजेंट बने हैं। मप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, जेपी धनोपिया और अजय चौघड़िया को मल्लिकार्जुन खड़गे का पोलिंग एजेंट बनाया गया है जबकि शशि थरुर के लिए जितेंद्र मिश्रा,राजकुमार सिंह,अर्जुन शर्मा और संतोष परिहार को नियुक्त किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में 502 डेलीगेट्स वोट डालेंगे। सुबह 10 बजे से पीसीसी में शाम चार बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें