Ratlam News: टेबल को लेकर होटल में बवाल, कांग्रेस नेता और बेटे पर मारपीट का आरोप… CCTV में कैद हुआ पूरा विवाद

रतलाम के एक होटल में रविवार रात डिनर के दौरान बड़ा विवाद हो गया। कांग्रेस नेता संजय दवे और उनके बेटों पर आरोप है कि उन्होंने टेबल के इंतजार को लेकर होटल स्टाफ से बहस की और फिर मारपीट पर उतर आए। घटना होटल के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Ratlam News: टेबल को लेकर होटल में बवाल, कांग्रेस नेता और बेटे पर मारपीट का आरोप… CCTV में कैद हुआ पूरा विवाद
Modified Date: October 24, 2025 / 02:25 pm IST
Published Date: October 24, 2025 1:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता संजय दवे का होटल विवाद CCTV में कैद।
  • टेबल को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, CEO तक से हुई बहस।
  • होटल प्रबंधन की शिकायत पर सैलाना थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज

Ratlam News: रतलाम में एक होटल में खाने की टेबल को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। कांग्रेस नेता संजय दवे और उनके बेटों पर होटल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगा है। पूरा मामला होटल में CCTV में कैद हुआ है जिसकी जाँच अब पुलिस कर रही है। चश्मदीदों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस नेता और उनके बेटों ने होटल के CEO और कर्मचारियों को धमकाया और मारपीट की। बताया जा रहा है कि होटल स्टाफ ने उन्हें समझने की कोशिश की, लेकिन वो और ज्यादा गुस्सा हो गए। ये पूरा मामला होटल के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जो अब पुलिस के पास जांच के लिए है।

टेबल को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, रविवार रात कांग्रेस नेता संजय दवे परिवार के साथ सैलाना रोड स्थित होटल में खाना खाने गए थे। इसी दौरान होटल मैनेजर ने उन्हें आधा घंटा इंतजार कराया और जिस टेबल पर उन्हें खाना खाने बैठना था, उस टेबल पर दूसरे परिवार को बैठा दिया। इसके बाद उन्हें नीचे बेसमेंट में जाकर बैठने की सलाह दे डाली ‌। यही बात कांग्रेस नेता को नागवार गुजरी और कांग्रेस नेता संजय दवे और उनके बेटों ने होटल मैनेजर के साथ मारपीट और झूमाझटकी तक कर दी । घटना के दौरान होटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेता और उनके बेटों ने उन्हें भी धमकी दे डाली है।

CCTV फुटेज से खुलासा

इस विवाद का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता संजय दवे और उनके बेटों की होटल स्टाफ से तीखी बहस हो रही है और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी। वीडियो में कांग्रेस नेता और उनके बेटों की धमकी भी स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 ⁠

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद होटल मैनेजर राजेश पाटीदार ने धामनोद पुलिस चौकी पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने कांग्रेस नेता और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Ambikapur Today News: शक्कर समझकर चाय में डाल दिया कीटनाशक.. पीते ही बिगड़ी तबियत, अस्पताल में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..

MP Weather News: एमपी में बढ़ती ठंड के बीच मौसम ने मारी पलटी, होने वाली है बारिश, इन जिलों के लोग छाता लेकर ही बाहर निकलें…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।