Ratlam News: पेरेंट्स की डांट के डर से मासूम छात्र ने उठाया खौफनाक कदम!.. CCTV में कैद हुआ डरावना मंजर… घटना ने खड़े किए गंभीर सवाल

यह घटना बच्चों और अभिभावकों के लिए चेतावनी है कि सोशल मीडिया और मोबाइल का अत्यधिक उपयोग बच्चों की मानसिक सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। समय पर काउंसलिंग और माता-पिता की निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

Ratlam News: पेरेंट्स की डांट के डर से मासूम छात्र ने उठाया खौफनाक कदम!.. CCTV में कैद हुआ डरावना मंजर… घटना ने खड़े किए गंभीर सवाल

Ratlam News / Image Source: IBC24


Reported By: Vinod Wadhwa,
Modified Date: November 29, 2025 / 12:38 pm IST
Published Date: November 29, 2025 12:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई।
  • छात्र को मल्टीपल फ्रैक्चर हैं और इलाज जारी।
  • स्कूल ने मामले की जांच और बच्चों की मानसिक सुरक्षा के लिए कदम उठाए।

Ratlam News: रतलाम: रतलाम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के बोधी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र ने आज अपने स्कूल में तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना के बाद छात्र को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को मल्टीपल फ्रैक्चर हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना का कारण क्या था?

पुलिस और स्कूल प्रशासन की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो दिन पहले इस छात्र ने अपने क्लास का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसी वीडियो और स्कूल में इसकी चर्चा को लेकर आज स्कूल प्रबंधन ने छात्र और उसके पेरेंट्स को बुलाया था। पहले प्रिंसिपल ने छात्र को अपने केबिन में बुलाकर समझाया। मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही बच्चे ने स्कूल में अपने पिता को देखा वो दौड़ता हुआ तीसरी मंजिल तक गया और गैलरी को पार करके छलांग लगा दी। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिससे स्पष्ट होता है कि छात्र यह कदम अचानक और डरावनी स्थिति में उठा रहा था।

स्कूल और पेरेंट्स की प्रतिक्रिया

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्र और उसके पिता को समझाने के लिए बुलाया गया था न कि किसी तरह की तंग करने या डांटने की योजना के तहत। वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि स्कूल में उनका मोबाइल ले जाने का मुद्दा उठाया जाएगा। पिता ने स्कूल से पूरी जानकारी लेने की मांग की है। इस पूरे मामले में तहसीलदार और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन और डॉक्टरों से जानकारी ली। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह लेने का आश्वासन दिया है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।