Ambikapur News: BMO डॉ. योगेंद्र पैकरा अचानक हटाए गए, स्वास्थ्य केंद्र में क्या-क्या हुआ, पता चला तो बड़े अधिकारी तक हुए शर्मिंदा, पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। उदयपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. योगेंद्र पैकरा को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पद से हटाया गया है।
Ambikapur News/ image source: IBC24
- उदयपुर BMO डॉ योगेंद्र पैकरा हटाए गए
- कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पाई गई कई खामियां
Ambikapur News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। उदयपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. योगेंद्र पैकरा को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पद से हटाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में हुई जांच में कई खामियां पाई थीं। इस कार्रवाई के पीछे मुख्य वजह स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की गैरहाजिरी और दैनिक कामकाज में गंभीर चूक को बताया जा रहा है।
कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर (JD) ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पाया कि CHC में BMO समेत कई कर्मचारी लगातार अनुपस्थित थे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इसके अलावा केंद्र की सफाई, दवाओं की उपलब्धता और नियमित रूटीन चेकअप जैसी प्रक्रियाओं में भी कई लापरवाहियां सामने आईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पाई गई कई खामियां
जांच में यह भी पाया गया कि कर्मचारियों ने समय पर ड्यूटी में उपस्थिति नहीं दी और मरीजों को सेवाएं देने में देरी हुई। इस कारण से JD ने 10 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कर्मचारियों से यह स्पष्ट किया गया है कि उन्हें निर्धारित समय में ड्यूटी पर उपस्थिति दर्ज करनी होगी और स्वास्थ्य केंद्र के संचालन में सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
स्वास्थ्य विभाग के JD ने की कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल ड्यूटी में लापरवाही रोकना है, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों तक बेहतर सुविधा पहुंचाना भी है। विभाग ने कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कर्मचारियों को नियमों के अनुसार कार्य करना अनिवार्य होगा। उदयपुर CHC में हुई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा है।

Facebook



