Fill Diesel with Water in CM's Convoy: ये एमपी है...यहां सब कुछ संभव है! सीएम के काफिले की गाड़ियों में ही डीजल के साथ भर दिया पानी / Image Source: IBC24
This browser does not support the video element.
रतलाम: Fill Diesel with Water in CM’s Convoy ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ ये तो आपने सुना होगा, लेकिन इतना गजब होगा आज तक किसी ने नहीं सोचा रहा होगा। जी हां यहां तो सीएम के काफिले में ही खेला हो गया। दरअसल आज सीएम मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में ही पेट्रोल पंप वाले ने डीजल के साथ पानी डाल दिया। अब होना क्या था गाड़ियां थोड़ी दूर गईं और फिर बंद। सीएम के काफिले की गाड़ियों में पानी और डीजल भरे जाने की खबर ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया।
Fill Diesel with Water in CM’s Convoy दरअसल सीएम मोहन यादव आज राइस कांक्लेव में शामिल हुए। सीएम यादव के आने से पहले ही कल रात उनके काफिले की गाड़ियों को रेडी किया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ियों की टैंक फुल करवाने के लिए डोसीगांव स्थित एक पैट्रोल पंप भेजा गया, जहां पंप ऑपरेटर ने पानी मिला हुआ डीजल गाड़ियों में भर दिया। लेकिन थोड़ी ही दूर जाने के बाद गाड़ियां एक-एक कर कर बंद हो गई।
वहीं, जब मामले को की जांच की गई तो पता चला कि सभी गाड़ियों में पानी मिला हुआ डीजल भर दिया गया है, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ सभी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ले जाकर डीजल चेक किया तो पानी मिला डीजल नजर आया। इसके बाद राजस्व के अधिकारियों और खाद्य और औषधि विभाग कि टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप का पंचनामा बनाया। साथ ही इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद प्रशासन को ताबड़तोड़ इंदौर के निजी ट्रैवल एजेंसी से दूसरी गाड़ियां बुलवानी पड़ी।