Fill Diesel with Water in CM’s Convoy: ये एमपी है…यहां सब कुछ संभव है! सीएम के काफिले की गाड़ियों में ही डीजल के साथ भर दिया पानी, जानिए फिर क्या हुआ

Fill Diesel with Water in CM's Convoy: ये एमपी है...यहां सब कुछ संभव है! सीएम के काफिले की गाड़ियों में ही डीजल के साथ भर दिया पानी, जानिए फिर क्या हुआ

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 01:05 PM IST

Fill Diesel with Water in CM's Convoy: ये एमपी है...यहां सब कुछ संभव है! सीएम के काफिले की गाड़ियों में ही डीजल के साथ भर दिया पानी / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीएम मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी मिला डीजल डाला गया
  • पेट्रोल पंप सील कर दिया गया
  • इंदौर से तुरंत नई गाड़ियां मंगानी पड़ीं

This browser does not support the video element.

रतलाम: Fill Diesel with Water in CM’s Convoy ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ ये तो आपने सुना होगा, लेकिन इतना गजब होगा आज तक किसी ने नहीं सोचा रहा होगा। जी हां यहां तो सीएम के काफिले में ही खेला हो गया। दरअसल आज सीएम मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में ही पेट्रोल पंप वाले ने डीजल के साथ पानी डाल दिया। अब होना क्या था गाड़ियां थोड़ी दूर गईं और फिर बंद। सीएम के काफिले की गाड़ियों में पानी और डीजल भरे जाने की खबर ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया।

Read More: CG Police Transfer and Posting Oreder: छत्तीसगढ़ के पांच ASI समेत 9 पुलिसकर्मियों का दूसरे जिलों में तबादला.. ममता साहू भेजी गई कोरबा से बस्तर, देखें लिस्ट

Fill Diesel with Water in CM’s Convoy दरअसल सीएम मोहन यादव आज राइस कांक्लेव में शामिल हुए। सीएम यादव के आने से पहले ही कल रात उनके काफिले की गाड़ियों को रेडी किया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ियों की टैंक फुल करवाने के लिए डोसीगांव स्थित एक पैट्रोल पंप भेजा गया, जहां पंप ऑपरेटर ने पानी मिला हुआ डीजल गाड़ियों में भर दिया। लेकिन थोड़ी ही दूर जाने के बाद गाड़ियां एक-एक कर कर बंद हो गई।

वहीं, जब मामले को की जांच की गई तो पता चला कि सभी गाड़ियों में पानी मिला हुआ डीजल भर दिया गया है, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ सभी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ले जाकर डीजल चेक किया तो पानी मिला डीजल नजर आया। इसके बाद राजस्व के अधिकारियों और खाद्य और औषधि विभाग कि टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप का पंचनामा बनाया। साथ ही इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद प्रशासन को ताबड़तोड़ इंदौर के निजी ट्रैवल एजेंसी से दूसरी गाड़ियां बुलवानी पड़ी‌।

Read More: OnePlus Free Service: इस कंपनी का फोन चलाने वालों के मजे ही मजे! खराब होने पर घर बैठे करवा सकते है रिपेयर! जानिए प्रोसेस… 

सीएम के काफिले की गाड़ियों में डीजल में पानी कैसे मिला?

रतलाम के डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप से गाड़ियों में डीजल भरवाया गया, लेकिन जांच में पाया गया कि उस डीजल में पानी मिला हुआ था

क्या डीजल में पानी मिलाना अपराध है?

हां, यह एक गंभीर अपराध है। डीजल में पानी मिलाया गया तो वाहन खराब हो सकते हैं और यह उपभोक्ता की सुरक्षा के साथ धोखा भी है

रतलाम में डीजल में पानी मिलाने वाले पेट्रोल पंप के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

पेट्रोल पंप को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और इंडियन ऑयल एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है

क्या अन्य पेट्रोल पंपों पर भी डीजल में पानी मिलाया जा सकता है?

डीजल में पानी मिलाया गया जैसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, इसलिए उपभोक्ताओं को सतर्क रहने और शिकायत की सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी जाती है

डीजल में पानी मिलने पर वाहन को क्या नुकसान होता है?

इससे इंजन खराब हो सकता है, गाड़ी बंद हो सकती है और महंगे मरम्मत खर्च उठाने पड़ सकते हैं। इसीलिए डीजल में पानी मिलाया गया तो तुरंत संबंधित विभाग में शिकायत करें