CG Police Transfer and Posting Order Copy PDF || Image- IBC24 News File
CG Police Transfer and Posting Order Copy PDF: रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस मुख्यालय से अलग-अलग जिलों में पदस्थ पांच सहायक उपनिरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक और एक निरीक्षक का तबादला किया गया है। जारी आदेश के अनुसार यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है। पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।
नए आदेश के मुताबिक़ कोरबा में पदस्थ प्रधान आरक्षक ममता साहू का तबादला बस्तर किया गया है।
CG Police Transfer and Posting Order Copy PDF: जारी सूची के अनुसार पोखनलाल निर्मलकर को जिला कबीरधाम से डीसीआआरबी शाखा जिला दुर्ग, निर्मल सिंह धुर्वे को कबीरधाम से जिला दुर्ग। गोपाल दत्त डहरिया को जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, संजीव कुमार मालेकर को जिला धमतरी से राजनांदगांव, चंद्रप्रकाश पाण्डेय को जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से स्थानांतरित कर जिला बिलासपुर और पन्ना लाल यादव को जिला कबीरधाम से स्थानांतरित कर जिला दुर्ग में पदस्थ किया गया है।