Groom Dies in Road Accident: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने से पहले ही थम गई दूल्हे की सांसें, मंडम पर इंतजार करते रह गई युवती
Groom Dies in Road Accident: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने से पहले ही थम गई दूल्हे की सांसें, मंडम पर इंतजार करते रह गई युवती
Groom Dies in Road Accident: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने से पहले ही थम गई दूल्हे की सांसें / Image Source: AI Generated
- दिनेश मैडा और रामलाल डामोर
- पुलिस ने दोनों मामलों में वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है
- सड़क सुरक्षा और रात्रि विजिबिलिटी जैसे मुद्दों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं
रतलाम: Groom Dies in Road Accident मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति भी शामिल है जिसकी शादी इस महीने के अंत में होने वाली थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सैलाना थाने के प्रधान आरक्षक निरंजन त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना रविवार रात जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हरसोला के पास हुई।
Groom Dies in Road Accident उन्होंने बताया कि तेजपाल निनामा (42) और उनके रिश्तेदार दिनेश मैडा (22) सैलाना जा रहे थे, तभी अंधेरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि निनामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैडा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
त्रिपाठी ने बताया कि मैडा की शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
इससे पहले शनिवार रात को पुलिस ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले रामलाल डामोर (22) की रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मौत हो गई। रामलाल की शादी छह मई को होने वाली थी।

Facebook



