Publish Date - January 28, 2025 / 02:59 PM IST,
Updated On - January 28, 2025 / 02:59 PM IST
Kharge on poverty Ratlam: Image Source-IBC24
रतलाम: Kharge On Poverty Ratlam शहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया है। यह प्रदर्शन खड़गे के उस बयान के विरोध में किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होती।” बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय से रैली निकालकर डालू मोदी चौराहा पहुंचे और यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए खड़गे का पुतला जलाया।
Kharge On Poverty Ratlam बीजेपी नेताओं ने खड़गे के बयान को सनातन विरोधी मानसिकता के रूप में बताया और कहा कि यह बयान भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं का अपमान है। पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस बात पर था कि खड़गे ने गंगा को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया, जो उनके अनुसार पूरी तरह से गलत और संवेदनशील था। इस पुतला दहन कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे और उन्होंने खड़गे के बयान को लेकर उनकी आलोचना की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि खड़गे का बयान गरीबों के विश्वासों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था।
बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला क्यों जलाया?
बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि "गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होती", और इसे सनातन विरोधी मानसिकता करार दिया।
यह प्रदर्शन कहां हुआ था?
यह प्रदर्शन रतलाम में हुआ था, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय से रैली निकालकर डालू मोदी चौराहा पहुंचकर खड़गे का पुतला जलाया।
खड़गे के बयान पर बीजेपी ने क्या प्रतिक्रिया दी?
बीजेपी ने खड़गे के बयान को भारतीय संस्कृति और धार्मिक विश्वासों का अपमान बताया और कहा कि यह बयान सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
पुतला जलाने के दौरान क्या गतिविधियाँ हुईं?
पुतला जलाने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और खड़गे के बयान के खिलाफ अपना गुस्सा जताया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का खड़गे के बयान पर क्या कहना था?
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि खड़गे का बयान गरीबों के विश्वासों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था, और इसे पूरी तरह से गलत करार दिया।