Ratlam News: अब ठेला व्यापारियों से रोज़ाना देना होगा 50 रुपए, नगर निगम ने जारी किया आदेश, व्यापारियों ने गरबा करके जताया विरोध

Ratlam News: अब ठेला व्यापारियों से रोज़ाना देना होगा 50 रुपए, नगर निगम ने जारी किया आदेश, व्यापारियों ने गरबा करके जताया विरोध

Ratlam News: अब ठेला व्यापारियों से रोज़ाना देना होगा 50 रुपए, नगर निगम ने जारी किया आदेश, व्यापारियों ने गरबा करके जताया विरोध

Ratlam News | Image Source | IBC24


Reported By: Vinod Wadhwa,
Modified Date: July 9, 2025 / 04:28 pm IST
Published Date: July 9, 2025 4:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फुटकर हाथ ठेला व्यापारियों का अनूठा विरोध,
  • नगर निगम कार्यालय के बाहर किया गरबा,
  • 50 रुपये प्रतिदिन वसूली के आदेश का जताया विरोध,

रतलाम: Ratlam News: शहर में सोमवार को एक अनोखा और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब रतलाम के फुटकर हाथ ठेला व्यापारियों ने नगर निगम के उस आदेश के खिलाफ आवाज़ उठाई, जिसमें उनसे प्रतिदिन 50 रुपए शुल्क वसूले जाने का प्रावधान किया गया है। विरोध दर्ज कराने के लिए व्यापारी अपने-अपने हाथ ठेले लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और वहां गरबा कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Read More : छत्तीसगढ़ में प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या, एक लाख की सुपारी देकर पूर्व पति संग रची खौफनाक साजिश, चार आरोपी सलाखों के पीछे

Ratlam News: व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम का यह निर्णय न सिर्फ आर्थिक रूप से बोझ बढ़ाता है, बल्कि छोटे व्यापारियों के रोज़मर्रा के जीवन पर भी असर डालता है। विरोध का तरीका भले ही अलग था लेकिन संदेश साफ था यह आदेश तुरंत वापस लिया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक नगर निगम यह आदेश वापस नहीं लेता तब तक वे गांधीगिरी के माध्यम से शांतिपूर्वक अपना विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान व्यापारी अपने हाथ ठेले के साथ गरबा करते रहे और नारेबाजी भी की।

 ⁠

Read More : कोटा की सहपाठी छात्रा का अपहरण कर होटल ले गया युवक, फिर हैवानियत की सारी हदें की पार, आरोपी फरार

Ratlam News: प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों और नगर निगम प्रशासन के बीच बातचीत भी हुई। महापौर ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर जल्द ही एमआईसी मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा। महापौर के आश्वासन के बाद फिलहाल प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया लेकिन व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो वे दोबारा विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।