Ratlam News: अब ठेला व्यापारियों से रोज़ाना देना होगा 50 रुपए, नगर निगम ने जारी किया आदेश, व्यापारियों ने गरबा करके जताया विरोध
Ratlam News: अब ठेला व्यापारियों से रोज़ाना देना होगा 50 रुपए, नगर निगम ने जारी किया आदेश, व्यापारियों ने गरबा करके जताया विरोध
Ratlam News | Image Source | IBC24
- फुटकर हाथ ठेला व्यापारियों का अनूठा विरोध,
- नगर निगम कार्यालय के बाहर किया गरबा,
- 50 रुपये प्रतिदिन वसूली के आदेश का जताया विरोध,
रतलाम: Ratlam News: शहर में सोमवार को एक अनोखा और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब रतलाम के फुटकर हाथ ठेला व्यापारियों ने नगर निगम के उस आदेश के खिलाफ आवाज़ उठाई, जिसमें उनसे प्रतिदिन 50 रुपए शुल्क वसूले जाने का प्रावधान किया गया है। विरोध दर्ज कराने के लिए व्यापारी अपने-अपने हाथ ठेले लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और वहां गरबा कर अपनी नाराजगी जाहिर की।
Ratlam News: व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम का यह निर्णय न सिर्फ आर्थिक रूप से बोझ बढ़ाता है, बल्कि छोटे व्यापारियों के रोज़मर्रा के जीवन पर भी असर डालता है। विरोध का तरीका भले ही अलग था लेकिन संदेश साफ था यह आदेश तुरंत वापस लिया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक नगर निगम यह आदेश वापस नहीं लेता तब तक वे गांधीगिरी के माध्यम से शांतिपूर्वक अपना विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान व्यापारी अपने हाथ ठेले के साथ गरबा करते रहे और नारेबाजी भी की।
Read More : कोटा की सहपाठी छात्रा का अपहरण कर होटल ले गया युवक, फिर हैवानियत की सारी हदें की पार, आरोपी फरार
Ratlam News: प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों और नगर निगम प्रशासन के बीच बातचीत भी हुई। महापौर ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर जल्द ही एमआईसी मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा। महापौर के आश्वासन के बाद फिलहाल प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया लेकिन व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो वे दोबारा विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

Facebook



