School Timing Changed: इस जिले में 9 बजे के बाद लगेंगी क्लासेस, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, निजी स्कूलों को भी करना होगा पालन…

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में तापमान में लगातार गिरावट होने के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है।

School Timing Changed: इस जिले में 9 बजे के बाद लगेंगी क्लासेस, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, निजी स्कूलों को भी करना होगा पालन…

SCHOOL TIMING CHANGED

Modified Date: November 20, 2025 / 10:30 am IST
Published Date: November 20, 2025 10:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • रतलाम और छत्तीसगढ़ के जिलों में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों का समय बदला गया।
  • नर्सरी से 8वीं तक की सभी सरकारी और निजी स्कूलों की सुबह की कक्षाएं अब 9 बजे से पहले नहीं होंगी।
  • रतलाम में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

School Timing Changed: रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में तापमान में लगातार गिरावट होने के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है। कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने नर्सरी से 8वीं कक्षा तक की सभी शासकीय और निजी स्कूलों, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य संबद्ध शैक्षणिक संस्थाओं को आदेश दिया है कि अब सुबह की कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी।

बढ़ते ठंड के कारण लिया गया फैसला

इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य बच्चों की ठंड के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से सुरक्षा करना है। रतलाम में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है और रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुँच गया है। गुरुवार सुबह मौसम में हल्का कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं। हालांकि प्रशासन ने समय में बदलाव कर दिया, लेकिन कई प्राइवेट स्कूलों ने पहले दिन अपने समय में परिवर्तन नहीं किया, जिससे पालकों में थोड़ी चिंता और असमंजस की स्थिति बनी।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी लिया गया फैसला

सिर्फ रतलाम ही नहीं, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बलरामपुर जिले में कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है कि स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे। इसी प्रकार मनेंद्रगढ़ में भी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश दिया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है।

 ⁠

शिक्षा विभाग ने स्कूलों से की अपील

शिक्षा विभाग ने स्कूलों से अपील किया है कि वे समय परिवर्तन का पालन करें और विद्यार्थियों व अभिभावकों को इसके बारे में पर्याप्त जानकारी दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है और तापमान में गिरावट और ठंड के मौसम को देखते हुए समय परिवर्तन लागू किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें :- 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।