Doctor ki Gundai ka Video: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की गुंडई.. विधायक को गरीब आदमी समझकर कर दिया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत

Doctor ki Gundai ka Video: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की गुंडई.. विधायक को गरीब आदमी समझकर कर दिया ऐसा कांड, वीडियो में कैद हुई करतूत

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 12:41 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 12:41 PM IST

Doctor ki Gundai ka Video। Photo Credit: IBC24

Doctor ki Gundai ka Video: रतलाम। सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो न सिर्फ सिस्टम का पोल खोल रही है बल्कि, अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आम लोगों के किए जाने वाले व्यवहारों का भी खुलासा कर रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी अस्पताल का एक डॉक्टर विधायक कमलेश डोडियार को आम आदमी समझकर गंदी गालियों का प्रयोग कर रहा है।

Read More: Bomb threat In School : स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम निरोधक दस्ता पहुंचा, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, सैलाना विधायक अपने पीएसओ और दो अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल में किसी मरीज को देखने गए थे। इस दौरान ड्यूटी पर डॉ. सीपीएस राठौर थे। रूम नंबर 8 में जाकर विधायक ने ड्‌यूटी डॉक्टर के बारे में पूछा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई। हालांकि, ये वीडियो 2024 के दिसंबर का है, जो अब जाकर सामने आया है। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि, गाली-गलौज होने लगी।

Read More: MP Indore Road Accident: इंदौर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैवलर और टैंकर की जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 लोगों की हालत गंभीर 

विधायक के साथ मौजूद साथी ने डॉक्टर से कहा- आप किसे गाली दे रहे हैं जानते हैं? यह सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार हैं। तब जाकर ड्यूटी डॉक्टर को समझ आया कि आम आदमी नहीं यह विधायक हैं। शोर सुनकर हॉस्पिटल के प्राइवेट गार्ड और जिला अस्पताल पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को शांत कराया।

Read More: School Closed Latest News : इस जिले में 60 सरकारी स्कूलों पर लगा ताला.. दर्जनों और बंद होने की कगार पर, सामने आई ये बड़ी वजह 

इस मामले पर विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रतलाम के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत लोगों ने विधायक से की थी। इसी वजह से वह सरकारी अस्पताल पहुंचे थे।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API