खतरे में इन कॉलेजों की मान्यता, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एडमिशन, जानें पूरा मामला

खतरे में इन कॉलेजों की मान्यता, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एडमिशन : Recognition of these colleges in danger, have you not taken admission here?

खतरे में इन कॉलेजों की मान्यता, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एडमिशन, जानें पूरा मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: June 1, 2022 12:55 am IST

ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय ने 278 कॉलेजो का बिना निरीक्षण किए मान्यता देने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि इन कॉलेजों का न तो निरीक्षण कराया गया और न ही स्थायी समिति और कार्यपरिषद में इन्हें जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया।

READ MORE : सपा नेता आजम खान की हालत स्थिर, 20 मई को सीतापुर जेल से हुए थे रिहा 

दरअसल एडमिशन के लिए पोर्टल पर कॉलेज को दिखाए जाने से पहले उनका निरीक्षण करना था। जिसके बाद कॉलेज को अनापत्ति प्रमाण पत्र देना था। लेकिन प्रक्रिया का पालन नहीं करने को लेकर छात्र संगठन हंगामा कर रहे हैं। मामले पर कुलपति अविनाश तिवारी ने बात करने से इनकार कर दिया है।

 ⁠

READ MORE : दिल को छू जाएंगे सिंगर केके के ये बेहतरीन गाने, क्या आपने सुना.. 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।