खतरे में इन कॉलेजों की मान्यता, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एडमिशन, जानें पूरा मामला
खतरे में इन कॉलेजों की मान्यता, कहीं आपने भी तो नहीं लिया यहां एडमिशन : Recognition of these colleges in danger, have you not taken admission here?
ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय ने 278 कॉलेजो का बिना निरीक्षण किए मान्यता देने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि इन कॉलेजों का न तो निरीक्षण कराया गया और न ही स्थायी समिति और कार्यपरिषद में इन्हें जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया।
READ MORE : सपा नेता आजम खान की हालत स्थिर, 20 मई को सीतापुर जेल से हुए थे रिहा
दरअसल एडमिशन के लिए पोर्टल पर कॉलेज को दिखाए जाने से पहले उनका निरीक्षण करना था। जिसके बाद कॉलेज को अनापत्ति प्रमाण पत्र देना था। लेकिन प्रक्रिया का पालन नहीं करने को लेकर छात्र संगठन हंगामा कर रहे हैं। मामले पर कुलपति अविनाश तिवारी ने बात करने से इनकार कर दिया है।
READ MORE : दिल को छू जाएंगे सिंगर केके के ये बेहतरीन गाने, क्या आपने सुना..

Facebook



