Rewa Weather Update: बारिश ने खोली दावों की पोल, भाजपा विधायक के बेडरूम में घुसा पानी, अपनी सरकार पर साधा निशाना
बारिश ने खोली दावों की पोल, भाजपा विधायक के बेडरूम में घुसा पानी, Rain exposed the claims, water entered the bedroom of BJP MLA
- भारी बारिश से रीवा शहर जलमग्न, विधायक नागेन्द्र सिंह के घर तक पहुंचा पानी।
- नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप, रेस्क्यू में देरी।
- भाजपा विधायक ने खुद की सरकार पर उठाए सवाल, कहा तकनीकी खामियों से बिगड़ रहे हालात।
रीवाः Rewa Weather Update: मध्यप्रदेश में मॉनसून ने इस बार पूरी ताकत दिखाई है। बारिश की रिमझिम से लेकर मूसलाधार बौछारों तक, प्रदेश का मौसम हर पल कुछ नया रंग दिखा रहा है। रीवा शहर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि गुढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक नागेन्द्र सिंह के घर के बेडरूम तक पानी घुस गया।
Rewa Weather Update: विधायक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम और रेस्क्यू टीम की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली है। भरे हुए पानी को बाहर निकालने के लिए स्वयं प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हालात बेहद चिंताजनक हैं। रात से पानी भरा हुआ है लेकिन शाम को तहसीलदार और नगर निगम टीम पहुंची। शहर में बाढ़ के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोगों के घरों में पानी घुसने के साथ-साथ कई निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं।
Read More : Katni News: देवर के साथ मिलकर धंधा करती थी भाभी, बैग में रखी थी ये चीज, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रीवा का दुर्भाग्य है कि बाढ़ बार बार न आए उस पर ध्यान नहीं दिया गया। एक्सपर्ट की राय पिछली बाढ़ में आई थी उसके हिसाब से नदी को गहरा किया जाय या तो बांध बनाया जाय जिससे इसका निदान किया जा सके। रीवा में हुए विकास कार्य पर कहा कि वह तकनीकी रूप से सही नहीं हुए है पुरानी पुल जो बनी हैं और जो उसके बाद पुल बनी है उससे नीचे क्यों बनाई गई पुल की ऊंचाई और चौड़ाई कम क्यों कि गई। सरकार के सवाल पर हंसते हुए कहा कि ये हमारी कमी है हम भी तो सरकार में हैं। मौका मिला तो ये प्रश्न विधानसभा में उठाएंगे।
रीवा में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, #BJP विधायक नागेन्द्र सिंह के घर में घुसा पानी, नगर निगम पर जताई नाराज़गी… #Rewa #MPNews #MadhyaPradesh @BJP4MP @RewaCollector @NSinghMLABJP pic.twitter.com/4QQ28jZRxH
— IBC24 News (@IBC24News) July 12, 2025

Facebook



