Reported By: Vikas Barman
,Devar Bhabhi News | Photo Credit: IBC24
कटनी: Devar Bhabhi News कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र एनएच-30 बाईपास पर गांजा तस्करी की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला को 10 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। महिला को संदिग्ध स्थिति में देख पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा, जिसके बाद पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।
Devar Bhabhi News एस.डी.ओ.पी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम भेड़ा चौराहा पर नीम के पेड़ के नीचे एक महिला काले रंग के ट्रॉली बैग के साथ खड़ी थी, जो पुलिस को देखकर अचानक भागने लगी। महिला की हरकत संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने तत्काल उसे रोककर राहगीरों की मौजूदगी में तलाशी ली। पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान संतोषी लुनिया पत्नी स्व. अनिल लुनिया उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम छपरा थाना स्लीमनाबाद के रूप में बताई।
महिला ने कबूला कि ट्रॉली बैग में मौजूद 10 किलो गांजा उसके देवर सुनील लुनिया ने उसे बेचने के इरादे से सौंपा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देवर सुनील लुनिया को भी उसके गांव छपरा से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा की यह खेप कहाँ से लाई गई और किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी। मामले की गहराई से विवेचना की जा रही है। वही एस.डी.ओ.पी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में शामिल नेटवर्क को उजागर करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।