Rewa Accident Update: रीवा सड़क हादसा मामले में बड़ा अपडेट, अब तक 7 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
Rewa Accident Update: रीवा सड़क हादसा मामले में बड़ा अपडेट, अब तक 7 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
Uttar Pradesh News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- सोहागी में भीषण सड़क हादसा।
- सीमेंट शेड से लदा ट्रक आटो पर पलटा।
- हादसे में 7 की मौत, 4 गंभीर घायल।
रीवा। Rewa Accident Update: सोहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहागी पहाड़ नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सीमेंट शीट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में एक ऑटो आ गया। वहीं इस हादसे में अब तक 7 लोगों की लोगों मौत हो चुकी है। वहीं चार लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
Rewa Accident Update: बताया जा रहा है कि, मृतक सभी एक ही परिवार के थे और प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे थे मऊगंज जिले पहाड़ी गांव के निवासी थे। सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ पर में यह दिल दहला देने वाली घटना घटी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Facebook



