Ram Mandir Pran Pratistha: चारों तरफ राम नाम की गूंज, राम लला के आगमन के लिए विश्व हिंदू परिषद का घर-घर आमंत्रण, पीले चावल के साथ दिया न्योता
Ram Mandir Pran Pratistha: चारों तरफ राम नाम की गूंज, राम लला के आगमन के लिए विश्व हिंदू परिषद का घर-घर आमंत्रण, पीले चावल के साथ दिया न्योता
Ram Mandir Pran Pratistha
राजीव पांडे, रीवा।
Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निमार्ण कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। अगामी 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके चलते हर कोई राम मय राष्ट्र बनाने के लिए अपनी-अपनी श्रम आहुति दे रहा है। वहीं कुछ एसा ही देखने को मिला है रीवा शहर में। यहां पर विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने घर-घर पहुंच रहे है। पदाधिकारियों ने लोगों को पीले चावल सौंपकर उनसे 22 जनवरी के दिन हर घर दीपोत्सव कर दीपावली बनाने का आग्रह किया।
कई बड़े कलाकार भी होंगे शामिल
अगामी 22 जनवरी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस तारीख को देश एक बार फिर राम मय होने जा रहा है। इस दिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उदघाटन होने जा रहा है और इसी दिन अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी बड़े धूम-धान से किया जाना है। इसके लिए देश और विदेश की जानी मानी हस्तियों के अलावा साधु संत, राजनेता, फिल्मी जगत से जुड़े कलाकार भी इस खास दिन के लिए अयोध्या में आमंत्रित किए गए है। जब से राम मंदिर के उदघाटन के तारीख की घोषणा की गई तब से लेकर लगातार देशभर में चारों ओर राम नाम की धूम मची हुई है। हर कोई राम नाम में रमा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में भगवान राम से गहरा नाता रखने वाली संस्था विश्व हिंदू परिषद कैसे पीछे रह सकती है। राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जय श्री राम के नारे के साथ रीवा में न्योता बांटने की शुरुआत कर दी है।
सालों का इंतजार खत्म हुआ
आगमी 22 तारीख के लिए विश्व हिंदू परिषद के लोग घर-घर जाकर बकायदा उन्हें पीले चावल के साथ आमंत्रित कर रहे हैं और लोगों से आग्रह भी कर रहे हैं कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों पर दीपोत्सव कर घरों को रौशन करें और दीपावली बनाए। घर पर मीठे पकवान बनाए और मंदिरों में भजन कीर्तन करें। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी प्रदीप पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम लोगों में काफी उत्साह है। वर्ष 1528 में बाबर के सेनापति मीरबाकी ने अयोध्या में स्थित राम मंदिर को तोड़कर बाबरी का ढांचा बनाया था। इसके बाद से राम मंदिर का अस्तित्व दोबारा लौटाने के लिए हिंदू समाज कई सालों से इंतेजार कर रहा था। लगभग 600 सालों के बाद अब हिंदू समाज को गर्व हो रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निमार्ण हो रहा है और 22 जनवरी को राम मंदिर के उदघाटन समारोह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अयोजन किया जाना है। जिसके चलते घर घर दीपावली बनाई जाएगी।
Ram Mandir Pran Pratistha: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता घर जाकर लोगों को अक्षत चावल देकर उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी लोगों ने एक दीपावली कार्तिक मास में मनाई थी। अब एक दीपावली माघ मास में 22 तारीख को बननी चाहिए, जिसकी गूंज पूरी दुनियां में जाए। उसी के उपलक्ष्य में हमारे द्वारा घर-घर जाकर अक्षत चावल के साथ लोगों को निमंत्रण दें कर आमंत्रित किया जा रहा है कि सभी लोग अपने घरों में दीपोत्सव कर दीपावली बनाए और मीठे पकवान बनाकर मंदिरों में भगवान के विजय मंत्र का जाप और भजन कीर्तन करें।

Facebook



