Fake Paneer Served in Wedding: क्या आप शादी वाले पनीर के शौकीन हैं, यह खबर पढ़ेंगे तो अगली बार खाने से पहले 100 बार सोचेंगे, शादी में परोसने के लिए तैयार की जा रही थी पनीर की सब्जी, मिला धोखा…

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई, जिसे शादी समारोह में परोसने की तैयारी की जा रही थी।

Fake Paneer Served in Wedding: क्या आप शादी वाले पनीर के शौकीन हैं, यह खबर पढ़ेंगे तो अगली बार खाने से पहले 100 बार सोचेंगे, शादी में परोसने के लिए तैयार की जा रही थी पनीर की सब्जी, मिला धोखा…

fake paneer supplied/ image source: X

Modified Date: November 30, 2025 / 10:32 am IST
Published Date: November 30, 2025 10:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • रीवा में ढाई क्विंटल नकली पनीर पकड़ा गया।
  • पनीर शादी समारोह में परोसने की तैयारी थी।
  • पनीर उत्तर प्रदेश से लाई गई थी।

Fake Paneer Served in Wedding: रीवा: मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई, जिसे शादी समारोह में परोसने की तैयारी की जा रही थी। यह बड़ी कार्रवाई फूड विभाग की टीम ने की, जिन्होंने लगभग ढाई क्विंटल नकली पनीर जब्त किया और उसे दुकान सील कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला समान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

शादी समारोह में नकली पनीर परोसने की योजना

Fake Paneer Served in Wedding: जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया पनीर उत्तर प्रदेश से लाया गया था। शादी समारोह में इसे परोसने की योजना थी, लेकिन समय रहते फूड इंस्पेक्टरों ने हस्तक्षेप किया। नकली पनीर की जांच के बाद यह साफ हुआ कि यह खाने के लिए सुरक्षित नहीं था और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता था।

फूड विभाग की टीम ने जब्त किया पनीर

फूड विभाग ने मौके पर दुकान को सील कर दिया और जब्त की गई पनीर की खेप को आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाणों के साथ थाने में जमा करा दिया। विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई न सिर्फ स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए, बल्कि आगामी त्योहारों और समारोहों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

 ⁠

फूड विभाग ने ढाई क्विंटल नकली पनीर किया जब्त

Fake Paneer Served in Wedding: फूड इंस्पेक्टरों ने कहा कि नकली पनीर अक्सर मिलावटी सामग्री, रसायनों और हानिकारक तत्वों से बनाया जाता है, जो स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकते हैं। ढाई क्विंटल पनीर पकड़े जाने से यह स्पष्ट होता है कि अवैध व्यापार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था।

मामले में आगे की जांच जारी

Fake Paneer Served in Wedding: पुलिस और फूड विभाग की संयुक्त टीम ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने नकली पनीर का व्यापार किया। विभाग ने स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि वे सिर्फ प्रमाणित और मानक पनीर ही खरीदें और संदिग्ध खाद्य सामग्री मिलने पर तुरंत फूड विभाग या पुलिस को सूचित करें।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।