Loksabha Chunav 2024: MP में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र |

Loksabha Chunav 2024: MP में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Loksabha Chunav 2024: MP में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Edited By :   |  

Reported By: Rajeev Rajeev Pandey

Modified Date:  February 6, 2024 / 01:11 PM IST, Published Date : February 6, 2024/1:10 pm IST

रीवा। Loksabha Chunav 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज देश भर में जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है इसके चलते मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडरों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। केन्द्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार स्थापित हो इसके लिऐ बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के तमाम इलाकों में दौरे करने शुरु कर दिए हैं इसके लिए उन नेताओं को चुना गया जो पार्टी के कद्दावर नेता के रुप में जानें जाते हैं। एमपी में इन दिनों लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज है और ऐसे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को रीवा संभाग कलस्टर प्रभारी बनाया गया है। रीवा पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

Read More: IPS Santosh Singh: रायपुर के नए SP संतोष सिंह.. नशे के खिलाफ जिनके मुहिम को मिली देशभर में पहचान, आज संभाला पदभार

मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल आज अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे। प्रह्लाद पटेल भाजपा कार्यालय अटल कुंज में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यकर्ताओ के बीच जीत का मंत्र फूंका। बैठक के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर डबल इंजन की मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाएं जनता को बताएं और सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राही अगर किसी भी योजना का लाभ पाने से अभी तक वंचित हो तो उन हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य करें। इस बीच प्रहलाद पटेल ने कहा कि विकास ही होगा चुनावी मुद्दा।

Read More: CM Pema Khandu Visit Ayodhya: अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू पहुंचे अयोध्या, कैबिनेट के साथ किए राम लला के दर्शन 

2024 के चुनाव में फिर होगा मोदी का नारा

वहीं बैठक उपरांत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रीवा के राज निवास पहुंचे जहां पर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नारा है इस बार फिर मोदी सरकार, इस बार फिर भाजपा की सरकार होगी। इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारा एक ही सिद्धांत है और इस बार के लोकसभा में एक बार फिर विकास भाजपा का चुनावी मुद्दा होगा, लेकिन विरासत के साथ होगा साथ ही कहा कि विकास की योजनाओं से जनता को लाभ मिला। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि विकास की योजनाओं से जनता को लाभ मिला है गरीबों के कल्याण की योजनाएं हो या रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें हो आम आदमी तक पहुंची हैं। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने एक मुकाम हासिल किया है कि जो भी पात्र हितग्राही है सरकार उसके दरवाजे तक गई और अगर वह पात्र था तो उसे वहीं लाभ मिला और जो पात्रता नहीं रखते थे उनका आवेदन हुआ ताकि पुनः विचार हो सके।

Read More: Today Live News & Updates 6th Feb 2024: सदन की कार्यवाही फिर शुरू, धान खरीदी पर विपक्ष ने फिर से शुरू की अपनी बात

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

Loksabha Chunav 2024:  मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सरकार ने किसी को छोड़ा नहीं बल्कि ऐसे लोगो को ढूंढा जो की जरूरतमंद है। इस बार विकास लेकिन विरासत के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि, काम करने की प्रणाली समय सीमा के भीतर लक्षित तौर पर कोई शेष न बचे यह मोदी सरकार का संकल्प है लेकिन उससे बड़ी चीज हम मानते हैं कि विकास तो हमें हर कीमत पर चाहिए ही लेकिन विरासत के साथ चाहिए और ये अमृत काल का अमृत है जो निकलकर सामने आया है। इस बार भी हमारा चुनावी मुद्दा विकास ही होगा लेकिन विरसत के साथ। पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह साधा निशाना हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा अयोध्या भेजे गए राम नाम के लिखे 4 करोड़ 31 लाख पत्र को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि राम नाम का गर्व होना चाहिए हम तो पहले ही सलाह देते थे, लेकिन वह मानते कहा थे। वहीं हाल ही में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम मशीन को लेकर दिए गए बयान और ईवीएम मशीन का डेमो दिए जानें के मामले में मीडिया के सवाल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जब वह जीतते हैं तब ईवीएम की चर्चा नहीं करते।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे