Rewa News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर बड़ा हादसा, वार्ड की फॉल सीलिंग गिरने से मचा हड़कंप, कई मरीज और परिजन भी घायल
Rewa News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर बड़ा हादसा, वार्ड की फॉल सीलिंग गिरने से मचा हड़कंप, कई मरीज और परिजन भी घायल
Rewa News/Image Source: IBC24
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बड़ा हादसा,
- न्यूरो सर्जरी वार्ड की फॉल सीलिंग गिरी,
- फॉल सीलिंग गिरने से मरीज और परिजन घायल,
रीवा: Rewa News: रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। बुधवार तड़के क़रीब 4 बजे अस्पताल के थर्ड फ़्लोर स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग के वार्ड में फ़ॉल सीलिंग अचानक मरीज़ों और उनके अटेंडरों के ऊपर गिर गई। हादसे में कई मरीज़ व परिजन चपेट में आकर घायल हो गए।
Rewa News: सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन मौक़े पर पहुँचा और सभी मरीज़ों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज द्वारा निर्मित नए भवन की फ़ॉल सीलिंग भी भरभराकर गिर गई थी हालाँकि वहाँ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने अस्पताल निर्माण और मेंटेनेंस की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Rewa News: अस्पताल स्टाफ़ और मरीज़ों का कहना है कि पहले भी ओपीडी और गैलरी में फ़ॉल सीलिंग गिरने की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन अब यह मरीज़ों और उनके परिजनों की जान के लिए ख़तरा बनती जा रही है। इस घटना पर मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि बारिश के कारण ऐसी घटनाएँ हो रही हैं और रिपेयरिंग के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। रिपेयरिंग के बाद इस तरह की घटनाएँ रुक जाएँगी।

Facebook



