Rewa News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर बड़ा हादसा, वार्ड की फॉल सीलिंग गिरने से मचा हड़कंप, कई मरीज और परिजन भी घायल

Rewa News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर बड़ा हादसा, वार्ड की फॉल सीलिंग गिरने से मचा हड़कंप, कई मरीज और परिजन भी घायल

Rewa News: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर बड़ा हादसा, वार्ड की फॉल सीलिंग गिरने से मचा हड़कंप, कई मरीज और परिजन भी घायल

Rewa News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 13, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: August 13, 2025 1:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बड़ा हादसा,
  • न्यूरो सर्जरी वार्ड की फॉल सीलिंग गिरी,
  • फॉल सीलिंग गिरने से मरीज और परिजन घायल,

रीवा: Rewa News:  रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। बुधवार तड़के क़रीब 4 बजे अस्पताल के थर्ड फ़्लोर स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग के वार्ड में फ़ॉल सीलिंग अचानक मरीज़ों और उनके अटेंडरों के ऊपर गिर गई। हादसे में कई मरीज़ व परिजन चपेट में आकर घायल हो गए।

Read More : PM श्री स्कूल के स्मार्ट क्लास में चली पोर्न, बैठकर देखते रह गए स्टूडेंट, वीडियो वायरल होते ही प्राचार्य ने कह दी ये बड़ी बात

Rewa News:  सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन मौक़े पर पहुँचा और सभी मरीज़ों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज द्वारा निर्मित नए भवन की फ़ॉल सीलिंग भी भरभराकर गिर गई थी हालाँकि वहाँ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने अस्पताल निर्माण और मेंटेनेंस की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 ⁠

Read More : एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर ब्रिज पर सफल ट्रायल, 130 किमी/घंटा रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, 1248 करोड़ रुपये का मेगा प्रोजेक्ट

Rewa News:  अस्पताल स्टाफ़ और मरीज़ों का कहना है कि पहले भी ओपीडी और गैलरी में फ़ॉल सीलिंग गिरने की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन अब यह मरीज़ों और उनके परिजनों की जान के लिए ख़तरा बनती जा रही है। इस घटना पर मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि बारिश के कारण ऐसी घटनाएँ हो रही हैं और रिपेयरिंग के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। रिपेयरिंग के बाद इस तरह की घटनाएँ रुक जाएँगी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।