Publish Date - August 13, 2025 / 12:37 PM IST,
Updated On - August 13, 2025 / 12:37 PM IST
Katni News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
कटनी में एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर ब्रिज,
ब्रिज पर ट्रेन का हाईस्पीड ट्रायल सफल,
तकनीकी और यात्री सुविधा में नया मील का पत्थर,
कटनी: Katni News: भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। कटनी में यह ग्रेड सेपरेटर 1248 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और कुल 676 पिलर पर बना है जो इसकी मजबूती और भव्यता को दर्शाता है।
Katni News: इस आधुनिक संरचना में अप साइड पर 16 किलोमीटर और डाउन साइड पर 18 किलोमीटर, यानी कुल 34 किलोमीटर का रेल ट्रैक विकसित किया गया है। कटंगी से मझगवां के बीच इस ब्रिज पर पहली बार ट्रेन चलाई गई जो पूरी तरह सफल रही। इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्देश्य ट्रेनों की लेटलतीफी कम करना और रूट को अधिक कुशल बनाना है।
Katni News: ग्रेड सेपरेटर के निर्माण से ट्रेनों को बिना किसी रुकावट के एक-दूसरे से अलग-अलग दिशाओं में चलने का रास्ता मिलेगा जिससे समय की बचत और यात्रियों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत है बल्कि भविष्य की यात्री और मालगाड़ियों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगा।