Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है। मामला 18 सितंबर 2025 का है जब आवेदक बंशीधर बाधवानी और गंगा खुबानी दोनों निवासी रानीतालाब रीवा ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि आरोपी राजकुमारी बाधवानी निवासी पांडेय टोला अपने पति सुरेश बाधवानी और बेटे अमन बाधवानी के साथ मिलकर मकान सहित जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचकर दो बार रजिस्ट्री करा दी। जांच में यह पाया गया कि तीनों आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक दो व्यक्तियों से करीब 60 लाख रुपये की राशि लेकर धोखाधड़ी की है। दस्तावेजों की जांच राजस्व और रजिस्ट्री कार्यालय से की गई, जिसमें आरोपियों का अपराध सिद्ध हुआ।
Rewa News: पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों राजकुमारी बाधवानी, सुरेश बाधवानी और अमन बाधवानी सभी निवासी पांडेय टोला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।