Rewa News: पति-पत्नी की जालसाज़ी का पर्दाफाश! लोगों के साथ ये कांड कर उड़ाए लाखों,अब जेल में पूरा परिवार काटेंगे सज़ा

Rewa News: पति-पत्नी की जालसाज़ी का पर्दाफाश! लोगों के साथ ये कांड कर उड़ाए लाखों,अब जेल में पूरा परिवार काटेंगे सज़ा

Rewa News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रीवा में बड़ा जमीन घोटाला,
  • एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचकर उड़ाए लाखों,
  • पूरा परिवार सलाखों के पीछे,

रीवा: Rewa News:  सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है। मामला 18 सितंबर 2025 का है जब आवेदक बंशीधर बाधवानी और गंगा खुबानी दोनों निवासी रानीतालाब रीवा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया कि आरोपी राजकुमारी बाधवानी निवासी पांडेय टोला अपने पति सुरेश बाधवानी और बेटे अमन बाधवानी के साथ मिलकर मकान सहित जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचकर दो बार रजिस्ट्री करा दी। जांच में यह पाया गया कि तीनों आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक दो व्यक्तियों से करीब 60 लाख रुपये की राशि लेकर धोखाधड़ी की है। दस्तावेजों की जांच राजस्व और रजिस्ट्री कार्यालय से की गई, जिसमें आरोपियों का अपराध सिद्ध हुआ।

Rewa News:  पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों राजकुमारी बाधवानी, सुरेश बाधवानी और अमन बाधवानी सभी निवासी पांडेय टोला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें

"रीवा जमीन बिक्री धोखाधड़ी" क्या है?

उत्तर: रीवा में आरोपियों ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचकर दो बार रजिस्ट्री कराई और 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

"राजकुमारी बाधवानी" पर क्या आरोप हैं?

उत्तर: राजकुमारी बाधवानी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर जमीन की बिक्री में धोखाधड़ी करने का आरोप है।

"रीवा पुलिस कार्रवाई" में क्या कदम उठाए गए?

उत्तर: पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।