Rewa News: स्वतंत्रता दिवस पर BEO कार्यालय में न लाइटिंग, न ध्वजारोहण, कलेक्टर आदेश की उड़ाई धज्जियां

Rewa News: स्वतंत्रता दिवस पर BEO कार्यालय में न लाइटिंग, न ध्वजारोहण, कलेक्टर आदेश की उड़ाई धज्जियां BEO Office Flag Hoisting Issue

Rewa News: स्वतंत्रता दिवस पर BEO कार्यालय में न लाइटिंग, न ध्वजारोहण, कलेक्टर आदेश की उड़ाई धज्जियां

Rewa News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 15, 2025 / 01:51 pm IST
Published Date: August 15, 2025 1:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में न लाइटिंग,
  • न ही कार्यालय में ध्वजारोहण,
  • कलेक्टर के आदेश की खुलेआम अवहेलना

रीवा: Rewa News: स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जहां पूरे देश में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल होता है, वहीं अनूपपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सरकारी मर्यादा पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के कलेक्टर ने दो दिन पूर्व सभी शासकीय कार्यालयों को निर्देशित किया था कि वे कार्यालयों में लाइटिंग कर सजावट करें एवं 15 अगस्त को विधिवत रूप से ध्वजारोहण करें।

Read More : स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे छात्रों को रफ्तार तेज वाहन ने कुचला, एक की मौत, दो घायल

Rewa News: यह आदेश राज्य शासन की मंशा के अनुरूप था ताकि सरकारी संस्थानों के माध्यम से आमजन में राष्ट्रभक्ति का संदेश प्रसारित हो। लेकिन इन निर्देशों की खुलेआम अवहेलना करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में न तो लाइटिंग की गई और न ही 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया गया। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब यह कार्यालय नियमित रूप से संचालित होता है और स्पष्ट रूप से एक अलग भवन में स्थित है।

 ⁠

Read More : स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय जेल से 18 कैदी रिहा, काट रहे थे उम्रकैद की सजा, दशकों बाद अपनों से मिले तो छलक पड़ी आंखें

Rewa News: इस लापरवाही पर जब जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने पहले गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि ध्वजारोहण मार्तंड क्रमांक 3 में किया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय उक्त स्थान से भिन्न है और वहां अलग से ध्वजारोहण किया जाना चाहिए था। जिला शिक्षा अधिकारी ने अंततः माना कि ध्वजारोहण किया जाना चाहिए था हम इस संबंध में BEO से बात करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी पर क्या कार्रवाई की जाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।