Rewa News: पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर किया ऐसा हाल, पार की हैवानियत की हदें, दर्ज हुई FIR

Rewa crime News: पीड़िता ने बताया कि शादी वर्ष 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पहले भी मामला पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक पहुंचा था। जहां समझौते के बाद पति उसे रीवा लेकर आया था।

Rewa News: पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर किया ऐसा हाल, पार की हैवानियत की हदें, दर्ज हुई FIR
Modified Date: October 22, 2025 / 10:58 pm IST
Published Date: October 22, 2025 10:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की FIR दर्ज
  • दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति
  • घायल पत्नी को दिनभर कमरे में बंद रखा

रीवा: Rewa News, रीवा में आईजी ऑफिस में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीट दिया। घटना बिछिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्याचल कॉलोनी पुलिस लाइन की है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता सावित्री बर्मन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति राजीव वर्मा, जो रीवा पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, ने दीपावली के दिन उसे कमरे में बंद कर पीटा। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति से अपने मायके सतना जाने की जिद की थी और पूजा का सामान मंगाया था। इस बात से नाराज होकर आरोपी पति ने पहले डंडों से जमकर मारपीट की और फिर घायल पत्नी को दिनभर कमरे में बंद रखा।

दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति

पीड़िता ने बताया कि शादी वर्ष 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पहले भी मामला पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक पहुंचा था। जहां समझौते के बाद पति उसे रीवा लेकर आया था। वहीं अब एक बार फिर दीपावली के मौके पर हुए विवाद के बाद पत्नी ने बिछिया थाने पहुंचकर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

 ⁠

राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की FIR दर्ज

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि घटना 19 अक्टूबर 2025 की है, पीड़िता ने 21 अक्टूबर 2025 थाने में FIR कराया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिसकर्मी राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

read more;  Raipur News: छत्तीसगढ़ में चार नए मेडिकल कॉलेजों समेत छह निर्माण कार्यों को मंजूरी, 1,390 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत

read more:  मुंबई हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com