Rewa News: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत...Rewa News: Three youths of the same family who went to take bath
Rewa News | Image Source | IBC24
रीवा: Rewa News: जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार को निहाई नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए। यह दर्दनाक हादसा पैपखार गांव में हुआ, जहां तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Rewa News: जानकारी के अनुसार गर्मी से राहत पाने के लिए युवक नहाने नदी में उतरे थे लेकिन गहराई और तेज बहाव का अंदाज़ा नहीं लग सका। देखते ही देखते तीनों पानी में समा गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मऊगंज पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
Rewa News: तीनों युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



