Bhopal Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
भोपाल: Bhopal Road Accident मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
Road Accident in Bhopal मिली जानकारी के अनुसार, घटना बैरसिया के विधा विहार स्कूल के पास हुई है। बताया जा रहा है कि यहां टैक्टर ट्राली और लोडिंग वाहन के बीच भिड़ंत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक विदिशा के सिरोंज के हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पांचों के शवों को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।