इंदौर में कैंसर के मरीजों के लिए चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन करेंगे संघ प्रमुख भागवत

इंदौर में कैंसर के मरीजों के लिए चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन करेंगे संघ प्रमुख भागवत

इंदौर में कैंसर के मरीजों के लिए चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन करेंगे संघ प्रमुख भागवत
Modified Date: August 8, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: August 8, 2025 8:48 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इंदौर में कैंसर के मरीजों के किफायती इलाज के लिए एक चिकित्सा केंद्र का 10 अगस्त (रविवार) को उद्घाटन करेंगे। शहर के एक परमार्थ संगठन के पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह केंद्र शहर के स्कीम नंबर 54 क्षेत्र में ‘गुरुजी सेवा न्यास’ के वर्ष 2021 से चल रहे चिकित्सा प्रकल्प ‘माधव सृष्टि’ के परिसर में शुरू किया जा रहा है। इस परमार्थ संगठन के ट्रस्टी मनीषी श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि भागवत ‘माधव सृष्टि’ के नये आरोग्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे जिसमें मुख्य रूप से कैंसर के मरीजों का किफायती इलाज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में कैंसर के मरीजों की अलग-अलग जांचों के साथ ही रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

 ⁠

श्रीवास्तव ने बताया कि इस केंद्र में आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, एक्यूपंक्चर और न्यूरोपैथी की सुविधाएं भी होंगी।

इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि भागवत रविवार को संगठन में आंतरिक स्तर पर आयोजित होने वाली ‘सद्भाव बैठक’ में भी हिस्सा लेंगे जिसमें अलग-अलग सामाजिक समुदायों के संगठनों के प्रमुखों समेत करीब 300 लोग शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि यह बैठक सामाजिक सद्भाव और समरसता बढ़ाने पर केंद्रित होगी।

भाषा हर्ष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में