MP Teacher Viral Video : सुधरने को तैयार नहीं हेडमास्टर! नशे की हालत में स्कूल पहुंच कर की बदसलूकी, बहाली के दो महीने बाद फिर दोहराई वही शर्मनाक हरकत

Ads

मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक शासकीय स्कूल के हेडमास्टर का शराब के नशे में शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पहले भी निलंबित रह चुके हेडमास्टर की दोबारा बहाली के बाद हुई इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 09:20 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 09:27 PM IST

MP Teacher Viral Video / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • सतना जिले के शासकीय स्कूल में हेडमास्टर का शराब के नशे में अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल। ।
  • दो महीने पहले नशे की हालत में निलंबित होने के बावजूद दोबारा उसी स्कूल में दी गई थी जिम्मेदारी।
  • उसी स्कूल में दी गई थी जिम्मेदारी। घटना के बाद ग्रामीणों व अभिभावकों में भारी आक्रोश, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल।

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक और मामला सामने आया है। उचेहरा विकासखंड के परसमनिया पहाड़ी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कुरेही के हेडमास्टर जयपाल दिनकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हेडमास्टर एक बार फिर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में अन्य शिक्षकों से अभद्र भाषा में बहस करते दिखाई दे रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि दो महीने पहले शराब के नशे में सस्पेंड होने के बाद बहाल हुए हेडमास्टर ने वही हरकत दोबारा दोहरा दी।

Teacher Drunk in School दो महीने पहले किए गए थे निलंबित

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेडमास्टर जयपाल दिनकर नशे की हालत में स्कूल परिसर में मौजूद अन्य शिक्षकों से अभद्र भाषा में बहस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनका व्यवहार पूरी तरह अमर्यादित नजर आ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले 25 नवंबर 2025 को भी हेडमास्टर शराब के नशे में सड़क किनारे बेसुध हालत में पाए गए थे, जिसके बाद तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

Viral Video Satna अभिभावकों में भारी आक्रोश

हाल ही में बहाली के बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें फिर से उसी स्कूल का प्रभार सौंप दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि इस तरह के गैर-जिम्मेदार और अनुशासनहीन शिक्षक को दोबारा जिम्मेदारी देना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा हो। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बावजूद शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से किसी ठोस कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-

यह मामला किस जिले से सामने आया है?

यह मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा विकासखंड से सामने आया है।

वायरल वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?

वीडियो में हेडमास्टर जयपाल दिनकर शराब के नशे में स्कूल परिसर में शिक्षकों से अभद्र भाषा में बहस करते नजर आ रहे हैं।

अभिभावकों और ग्रामीणों की क्या मांग है?

अभिभावकों और ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे अनुशासनहीन शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाए और बच्चों के भविष्य से कोई समझौता न किया जाए।