MP Teacher Viral Video / Image Source : IBC24
सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक और मामला सामने आया है। उचेहरा विकासखंड के परसमनिया पहाड़ी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कुरेही के हेडमास्टर जयपाल दिनकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हेडमास्टर एक बार फिर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में अन्य शिक्षकों से अभद्र भाषा में बहस करते दिखाई दे रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि दो महीने पहले शराब के नशे में सस्पेंड होने के बाद बहाल हुए हेडमास्टर ने वही हरकत दोबारा दोहरा दी।
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेडमास्टर जयपाल दिनकर नशे की हालत में स्कूल परिसर में मौजूद अन्य शिक्षकों से अभद्र भाषा में बहस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनका व्यवहार पूरी तरह अमर्यादित नजर आ रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले 25 नवंबर 2025 को भी हेडमास्टर शराब के नशे में सड़क किनारे बेसुध हालत में पाए गए थे, जिसके बाद तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
हाल ही में बहाली के बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें फिर से उसी स्कूल का प्रभार सौंप दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि इस तरह के गैर-जिम्मेदार और अनुशासनहीन शिक्षक को दोबारा जिम्मेदारी देना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा हो। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बावजूद शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से किसी ठोस कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।