Sagar Congress Controversy / Image Source : IBC24 /FILE
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले में PPC चीफ ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी में दो ऐसे नेताओं को ‘जिला महामंत्री’ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन पर मजहबी जुलूस के दौरान कथित तौर पर “सर तन से जुदा” जैसे विवादित और भड़काऊ नारे लगाने का आरोप है।
पीसीसी (PCC) चीफ द्वारा जारी की गई नई सूची में फिरदौस कुरेशी और शाहबाज कुरैशी को जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी में शामिल कर जिला महामंत्री बनाया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर निकले मजहबी जुलूस में दोनों नेताओं ने “सर तन से जुदा” जैसे विवादित नारे लगाए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फिरदौस और शाहबाज के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी।
जब यह विवाद सामने आया था, तब कांग्रेस पार्टी ने ही इन दोनों नेताओं के हरकत को गलत मानते हुए उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया था। लेकिन अब, कुछ ही महीनों बाद पार्टी ने उन्हें संगठन में जिला महामंत्री का पद दे दिया। इस पूरे मामले के बाद अब सियासत गरमा चुकी है।