Sagar Congress Meeting: जब मंच पर पहुंचे पूर्व विधायक, भड़क उठे कार्यकर्ता… गद्दारों को बाहर करो के नारों से गूंजा कांग्रेस सम्मेलन

जब मंच पर पहुंचे पूर्व विधायक, भड़क उठे कार्यकर्ता...Sagar Congress Meeting: When the former MLA reached the stage, the workers got angry

Sagar Congress Meeting: जब मंच पर पहुंचे पूर्व विधायक, भड़क उठे कार्यकर्ता… गद्दारों को बाहर करो के नारों से गूंजा कांग्रेस सम्मेलन

Sagar Congress Meeting | Image Source | IBC24

Modified Date: June 16, 2025 / 02:04 pm IST
Published Date: June 16, 2025 2:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सागर- देवरी में कांग्रेस की बैठक में हंगामा,
  • बैठक में "गद्दारों को बाहर करो" के लगे नारे,
  • बैठक के मंच से उतरे पूर्व विधायक सुनील जैन,

सागर: Sagar Congress Meeting:  कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत देवरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को शीला सदन में आयोजित की गई लेकिन बैठक उस समय हंगामे में बदल गई जब मंच पर पूर्व विधायक सुनील जैन के पहुंचते ही कार्यकर्ता भड़क उठे।

Read More : All School Timing Changed: सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, रोज सुबह इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी

Sagar Congress Meeting:  बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत रावत, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चौधरी राकेश सिंह, जिला प्रभारी घनश्याम सिंह, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक मनोज कपूर और पूर्व मंत्री हर्ष यादव जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। सभी नेता कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

Read More : Air India Flight AI315: एक और हादसे का शिकार होने से बचा एयर इंडिया का विमान! बीच हवा में हुआ कुछ ऐसा की लौटना पड़ा वापस 

Sagar Congress Meeting:  कार्यक्रम के बीच जैसे ही पूर्व विधायक सुनील जैन मंच पर पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर बातचीत शुरू की वैसे ही कार्यकर्ताओं का एक गुट जो हर्ष यादव का समर्थन कर रहा था भड़क उठा। कार्यकर्ताओं ने हर्ष यादव संघर्ष करो और कांग्रेस के गद्दारों को बाहर करो जैसे तीखे नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Read More : Spicejet Share: तीन गुना मुनाफा! फिर भी स्पाइसजेट का शेयर धड़ाम से गिरा, क्या है वजह? 

Sagar Congress Meeting:  Sagar Congress Meeting: स्थिति को बिगड़ता देख पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद सुनील जैन मंच से नीचे उतर आए तब जाकर हंगामा शांत हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करना था लेकिन सामने आई गुटबाजी ने कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को उजागर कर दिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।